
बदलाव से कांग्रेस को मिलेगा नया रूप: पायलट
बदलाव से कांग्रेस को मिलेगा नया रूप: पायलट
विजय श्रीवास्तव,
उदयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के “नव संकल्प शिविर” के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस में बदलाव हो ऐसा सब लोग चाहते हैं ताकि कांग्रेस को नए रूप में प्रस्तुत किया जा सके। युवाओं के लिए पार्टी अब बड़े बदलाव कर रही है।
हर जिम्मेदारी के लिए हूं पूरी तरह तैयार
संकल्प शिविर में सोनिया गांधी ने बड़ा और अहम संदेश देते हुए अपनी मंशा प्रकट कर दी है जिसके अनुसार सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना जरूरी है। पायलट को पार्टी में क्या जिम्मेदारी मिलेगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भी पार्टी का ही एक सिपाही हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
किसान सब देख रहा कौन उसके हित में कौन अहित में
किसानों के लिए बात रखते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है जो हमेशा सबको साथ लेकर चली है, आज देशभर में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहा है। पहले केंद्र काले कानून लाई और अब किसानों को नक्सली तक कहा जा रहा है। किसी ने किसानों के लिए आंसू तक नहीं बहाए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आए लेकिन किसानों के लिए उन्होंने एक शब्द तक नहीं बोला, ये सारी बातें किसान भी देख रहा है कि कौन उसका हित चाहता है और कौन अहित? देश में बन रहे डर और माहौल को लेकर पायलट ने कहा कि लोगों को लड़ाकर अपने हित की राजनीति देशभर में चल रही है। ऐसे में लोगों को इन्हें मिलकर रोकना होगा, देश में राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए और हम इस शिविर में ऐसे मुद्दों पर चर्चा करके इससे देश को कैसे बाहर निकाल सकते हैं उसी का रोड मैप तैयार कर रहे हैं।