केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां देश हित में नहीं: चिदंबरम

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां देश हित में नहीं: चिदंबरम

किसान हित में नहीं मोदी सरकार, आर्थिक नीतियों को रिसेट करने की जरूरत

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां देश के हित में नहीं है। राज्यों की खराब स्थिति पर चिदंबरम बोले कि जीएसटी इंप्लीमेंटेशन का तरीका सही नहीं है, इसकी वजह से विभिन्न राज्यों की हालत खराब है। राज्यों को जीएसटी का पैसा समय पर नहीं मिल रहा है, जिसके चलते राज्यों की हालत खराब होती जा रही है।

किसान हित में काम नहीं कर रही सरकार

चिदंबरम ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार की नीतियां ठीक नहीं है। हमने चिंतन शिविर में आर्थिक हालात और आगे के रूट मैप को लेकर विस्तार से चर्चा की है। चिदंबरम ने यह भी कहा कि बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है। गेहूं के निर्यात को लेकर चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार पर्याप्त गेहूं खरीदने में विफल रही है, केंद्र सरकार का यह कदम किसानों के हित में नहीं है, केंद्र सरकार किसानों की भले की बात नहीं कर रही है।

रूस-यूक्रेन का युद्ध नहीं, महंगाई के लिए केंद्र जिम्मेदार, नीतियां बदलने की जरूरत

चिदंबरम बोले कि केंद्र सरकार महंगाई के लिए रूस यूक्रेन वॉर को जिम्मेदार ठहरा नहीं सकती, इस युद्ध से पहले ही तेल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थी। 1991 में यूपीए सरकार ने उदारीकरण के एक नए युग की शुरुआत की थी। देश ने उस समय धन सृजन, नए व्यवसायों और नए उद्यमियों, लाखों नौकरियों, निर्यात और 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालने जैसी कई उपलब्धियां हासिल की थी। आज पॉलिसी इसको फाइन ट्यून और रिसेट करने की जरूरत है। चिदंबरम ने मीडिया से बातचीत में कहा की 30 साल के बाद अब आर्थिक नीतियों को फिर से तय करने पर विचार किया जाना चाहिए।

चिदंबरम ने बताया कि विनिमय दर 77.48 रुपये प्रति डॉलर है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि कुल व्यय के अनुपात के रूप में सामाजिक सेवाओं पर खर्च 2004 से 2014 के बीच 10 वर्षों में औसत 9फीसदी से गिरकर 5फीसदी पर आ गया है।

दिल्ली हादसे पर जताया शोक, पूजा स्कूलों की स्थिति रहे बरकरार

इससे पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत नहीं पी चिदंबरम में कल दिल्ली में हुए हादसे में 28 लोगों की मौत को लेकर शोक प्रकट किया। प्रेस वार्ता के अंत में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि देश में पूजा स्थलों का स्थिति बरकरार रहनी चाहिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com