
राजधानी में बढ़ते अपराधिक प्रवृत्ति के लोग
कारों में हथियारों का जखीरा लिए घूम रहे लोग
ऐसे घटनाक्रम में कार चालकों के पास बेसबॉल स्टिक, हॉकी या बैट मिलते हैं सीट के साथ रखे हुए
क्यों पुलिस की सख्ती नजर नहीं आती अब राजधानी की सड़कों पर ?
जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर शहर में इन दिनों लोगों से मारपीट, छीना-झपटी और डराने धमकाने की घटनाएं आम होती नजर आ रही हैं। राजधानी में कारों में लोग हथियार लेकर न सिर्फ घूम रहे हैं बल्कि छोटी-छोटी घटनाओं पर सरेराह मारने पीटने के लिए लोग कार से हथियार निकाल लेते हैं।
आज ऐसा ही एक घटनाक्रम मुहाना मंडी रोड स्थित बामन की थड़ी पर देखने को मिला। दरअसल कार ओवरटेक को लेकर झुंझुनूं नम्बर एक कार ने जयपुर नम्बर एक अन्य कार चालक से सड़क पर हाथापाई की और जयपुर नम्बर वाहन के चालक को पीटने के लिए उसने अपनी कार से बेस बॉल का बैट निकाल लिया, यही नहीं प्रत्यक्षदर्शी कुछ लोगों ने बताया इस रोड पर आए दिन ऐसे घटनाक्रम होते रहते हैं। जिसने झगड़ा किया लोगों उसकी कार का नम्बर भी नोट किया लोगों के अनुसार कार का नम्बर RJ18 CD 6067 है।
खैर लोगों ने जैसे तैसे करके बीच बचाव कराया और मामले को रफा-दफा किया। सोचिए अगर भीड़ एकत्र नहीं होती तो जयपुर नम्बर कार चालक के साथ किस तरह का घटनाक्रम हो सकता था। इधार स्थानीय लोगों की मानें तो राजधानी में इस तरह के घटनाक्रम आम हो गए हैं। लेकिन पुलिस भी बेचारी क्या करे? पुलिस भी अब हर एक कार की तलाशी तो नहीं ले सकती और किसके चेहरे पर लिखा है कि वो अपनी कार में हथियार लिए घूम रहा है? ऐसे में पुलिस को चाहिए कि शहर से बाहरी इलाकों में बैरिकेटिंग करके नाकाबंदी रखे और रेंडमली कारों की जांच इन इलाकों में होती रहे। क्योंकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शहर के बाहरी इलाकों में मकान लेकर रहते हैं। मौका मिलने पर वारदात कर मौके से फरार हो जाते हैं।
लोगों का मानना है कि साहब आए दिन यहां ऐसे घटनाक्रम होते हैं लेकिन पुलिस इस तरह खबरों पर कोई कार्रवाई नहीं करती ? तो क्या पुलिस विभाग इस कार चालक पर कोई एक्शन लेगा ताकि इस तरह के आपराधिक घटनाक्रम हो सकें मुहाना मंडी रोड पर।