महान कायस्थ विभूतियों पर हमें गर्व: राज्यपाल कलराज मिश्र

महान कायस्थ विभूतियों पर हमें गर्व: राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर में खुलेगा “चित्रगुप्त विश्वविद्यालय”, सर्व समाज होगा लाभान्वित

कलम का धनी कायस्थ समाज कराएगा लोगों को कलम से कराएगा रूबरू

 

विजय श्रीवास्तव,

 

जयपुर में सम्पन्न हुआ कायस्थ समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन

“राष्ट्र निर्माण में समाज का योगदान” रहा अधिवेशन का मुख्य विषय

कायस्थ समाज की “दशा और दिशा” पर भी किया गया मंथन

कायस्थ समाज के स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद,

लाल बहादुर शास्त्री सहित श्रद्धेय और महान लोगों को किया गया याद

राज्यपाल कलराज मिश्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समारोह में

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि

अनिल माथुर, देवेंद्र सक्सेना (मधुकर) भी रहे आयोजन में मौजूद

देशभर से कायस्थों के 25 से अधिक संगठनों के अध्यक्ष-सदस्य हुए शामिल

जयपुर से सम्मेलन में सर्व समाज के लोग भी हुए शामिल

चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर बीएम बिरला सभागार में हुआ आयोजन

कायस्थ समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्यपाल मिश्र ने किया आह्वान,कहा-

“एक सबके लिए, सब एक के लिए सिद्धांत पर चलते हुए करें राष्ट्र का निर्माण”

मिश्र ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों को बुलाने पर कायस्थ समाज की प्रशंसा की

उन्होंने अपने संबोधन में समाज की विभूतियों जैसे स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस,

डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण सहित

महर्षि महेश योगी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान की सराहना की

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा “हमें समाज की इन विभूतियों पर गर्व है”

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया विभूतियों को सम्मानित

काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज को राज्यपाल ने किया सम्मानित

अधिवेशन में जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर सहित कई गणमान्य रहे मौजूद

इस मौके पर कायस्थ जर्नल सभा जयपुर के अध्यक्ष अनूप बरतरिया ने कहा

“राष्ट्र के निर्माण में सभी समाजों को जोड़ने की जरूरत है”

“कोई एक समाज या व्यक्ति भारत का निर्माण नहीं कर सकता”

“यह सही समय है जब हम सब मिलकर भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाएं”

“कायस्थ केवल समाज नहीं अपितु वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा समाहित किए हुए है”

“इसलिए आज ब्राह्मण,जाट,वैश्य,वाल्मीकि और राजपूत जैसे सभी समाज के लोग हैं यहां”

“ताकि एक-दूसरे समाज के अच्छे आचरण को हम आत्मसात कर पाएं”

सम्मेलन के अवसर पर की गईं कई घोषणाएं भी की गईं जिनमें

सर्व समाज के लिए जयपुर में जल्द ही चित्रगुप्त विश्वविद्यालय की स्थापना

देशभर में 200स्थानों पर चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमाएं लगाने का हुआ निर्णय

इधर कायस्थ जर्नल सभा जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहार माथुर ने कहा

“कायस्थ समाज हमेशा से राष्ट्र निर्माण ने निभाता आया है अपनी भूमिका”

विभिन्न समाज के अध्यक्षों को भी राज्यपाल और मंचासीन पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com