
फोटो साभार सोशल मीडिया
प्रशांत किशोर आए बैकफुट पर…!
प्रशांत किशोर एक बार फिर बैकफुट पर…!
राजनीति के चाणक्य की क्या है नई नीति ?
भाजपा, कांग्रेस में बात न बनने के बाद किया था पीके ने ऐलान
हाल ही में प्रशांत किशोर ने किया था खुद की पार्टी बनाने का ऐलान
लेकिन आज पीके के नए बयान से फिर पैदा हुआ सस्पेंस
यह भी पढ़ें : NIA में मनाया विश्व हाथ स्वच्छता दिवस
पीके ने कहा ‘पहले तीन महीने तक करुंगा राज्य में पैदल यात्रा’
‘यात्रा के बाद लोगों के फीडबैक से तय होगी आगे की राजनीति’
‘फिलहाल मैं नहीं बनाने वाला हूं कोई राजनीतिक पार्टी’
‘न ही मैंने बनाया है कोई राजनीतिक मंच’
‘न ही करने वाला हूं कोई घोषणा’
‘दो बड़े तबकों से मिलकर राज्य की तरक्की-विकास के तलाशेंगे नए रास्ते’
यह भी पढ़ें: आखिर किसकी नजर लग गई राजस्थान को ?
तो क्या पीके को फिर मिल रहे किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संकेत ?
क्या भाजपा या कांग्रेस के लिए बिहार की यात्रा कर रहे हैं पीके ?
या नीतीश बाबू के लिए कोई नया प्लान बना रहे हैं पीके ?
राजनीतिक गलियारों में पीके के बयान को लेकर चर्चाएं जोरों पर
यह भी पढ़ें :क्या है UPSC की नई घोषणा..?
पीके को फिर किसी पार्टी ने दिए अंदरूनी संकेत
तभी पीके ने खड़ेदम बदल लिया अपना अहम फैसला
आखिर दूसरों के लिए राजनीति प्रबंधन से ही उन्हें मिल सकती दौलत-शौहरत
ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों ने भी प्रशांत किशोर के नए फैसले से आश्चर्यचकित
अब प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति के बड़े-बड़े योद्धा दौड़ा रहे अपने दिमाग के घोड़े
क्या वाकई प्रशांत किशोर की रणनीति को समझना है इतना मुश्किल ?
TAGS #प्रशांत किशोर पीके
