
दिल्ली पहुंचा #बुलडोजर, अब होगा एक्शन, साजिश का खुलासा
दिल्ली पहुंचा बुलडोजर, अब होगा एक्शन !

फोटो साभार आजतक
दिल्ली के #जहांगीरपुरी में अब नगर निगम अतिक्रमियों पर लेगी एक्शन
@Hanumanjayanti पर हिंसा के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी
आरोपियों द्वारा कराए गए अवैध निर्माण पर MCD करेगा कार्रवाई

फोटो साभार सोशल मीडिया
पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर नगर निगम ने मांगे 400 पुलिसकर्मी
जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाकर किया जाएगा रास्तों को चौड़ा-सुनियोजित
ताकि अतिक्रमण का शिकार लोगों के लिए रास्ता हो सके सुगम
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने महापौर को लिखा था पत्र
गुप्ता ने आप पार्टी के स्थानीय विधायक व पाषर्दों पर लगाया था आरोप
उपद्रवियों को इन नेताओं द्वारा संरक्षण मिलने का आरोप
ऐसे में उपद्रवियों द्वारा इलाके में किए गए अवैध अतिक्रमण होंगे ध्वस्त
जानकार सूत्रों ने किया एक और खुलासा
दिल्ली में हनुमान जयंती पर उपद्रव की पहले से ही थी तैयारी
सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस ने किया इस बात का खुलासा
हर साल इस मार्ग से गुजरती है हनुमान जयंती पर शोभायात्रा
अंसार,असलम और सलीम इस उपद्रव की पहले से ही कर रहे थे तैयारी
पुलिस की पूछताछ में यूनुस ने किया अपना जुर्म कबूल
यूनुस ने कुशल चौक पर हनुमान जयंती जुलूस के समय की थी फायरिंग
घर पर दबिश देने के समय उसके परिवार ने पुलिस पर किया था पथराव
जिसमें कई पुलिसवाले हुए थे पथराव से घायल
TAGS #बुलडोजर दिल्ली में