
#आयकर विभाग में बड़ा फेरबदल, 76 #IRS पदोन्नत
आयकर विभाग में बड़ा फेरबदल, 76 IRS पदोन्नत
विमल कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार।
नए तबादला सूची और पदोन्नति का राजस्थान पर भी असर

फोटो साभार सोशल मीडिया
17 (IRS) प्रधान आयकर आयुक्तों को मिली पदोन्नति
इन सभी को प्रमोट कर बनाया गया मुख्य आयकर आयुक्त
तो इधर 59 (IRS) अफसरों को प्रधान आयकर आयुक्त पद पर किया पदोन्नत
वहीं देशभर में 363 अतिरिक्त/ संयुक्त आयकर आयुक्तों का हुआ तबादला
यह भी पढ़ें:ओमिक्रोन से बच्चों में दिल का दौरा, खतरनाक बता रहे वैज्ञानिक
