
राष्ट्रपति पदक और पुलिस पदक से सम्मानित पुलिस अफसर व जवान
RPA का स्थापना समारोह, CM ने दिए राष्ट्रपति व पुलिस पदक
RPA का स्थापना समारोह, CM ने दिए राष्ट्रपति व पुलिस पदक
रिपोर्ट:- विजय श्रीवास्तव
16अप्रेल को मनाया गया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

RPA ग्राउंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली परेड की सलामी
आरपीए का स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मी और अफसर हुए सम्मानित
सीएम गहलोत ने राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक से किया सम्मानित
सात पुलिस अफसर और कर्मियों को सीएम ने दिया राष्ट्रपति पुलिस पदक
एडीजी पुलिस मुख्यालय सौरभ श्रीवास्तव, एडीजी आईटीबीपी हेमंत प्रियदर्शी,
एडीजी पुलिस कल्याण गोविन्द गुप्ता, एडीजी टेली कम्यूनिकेशन सुनील दत्त,
सेवानिवृत्त प्लाटून कमांडर हवा सिंह , हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को दिया राष्ट्रपति पुलिस पदक
तो वहीं 61 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्यों के लिए दिया पुलिस पदक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में ने कहा
“बिना किसी दबाव के संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन की दिशा में करें काम
“लोगों के जान-माल और उनके सम्मान की रक्षा करे पुलिस प्रशासन”
“अपने ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए अपराधों पर लगाएं अंकुश”
“परिस्थिति कैसी भी हो किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो”
इससे पहले गहलोत ने स्थापना दिवस की दी सभी पुलिसकर्मियों को बधाई
साथ ही गहलोत ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए की कई घोषणाएं
50 करोड़ की लागत से सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी की होगी स्थापना
पुलिसकर्मियों के खेल बजट बढ़ाकर दो करोड़ करने की घोषणा
इस मौके पर गहलोत ने की पुलिस प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की तारीफ
कहा- “अच्छा कार्य करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन”
करौली के प्रकरण में हीरो बने कांस्टेबल नेत्रश शर्मा को भी सराहा सीएम गहलोत ने
इस अवसर पर बड़ा खाना भी किया गया आयोजित, गहलोत ने भी लिया डिनर
प्रदेश के करीब 2000 से अधिक पुलिस अफसर-जवानों ने एक साथ किया डिनर
इससे पूर्व नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्याथी ने की पुलिस की तारीफ, कहा-
“बच्चों के विरुद्ध अपराध खत्म करने,कोरोनाकाल में पुलिस ने किया बेहतरीन काम”
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा कि
“राज्य सरकार ने इस बजट में पुलिस विभाग के लिए अपेक्षा से ज्यादा घोषणाएं की हैं”
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा,
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा,
डीजी एसीबी बीएल सोनी, पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह,
ओमेन्द्र भारद्वाज सहित एडीजी, आईजी, डीआईजी एवं एसपी रैंक के अधिकारी रहे मौजूद
TAGS #RPA स्थापना दिवस