
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा… हनुमान जयंती पर ये हुआ प्रदेश में विशेष
अंजनि पुत्र, श्रीराम के परम सेवक हनुमान की जयंती आज
प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट ने भी दी प्रदेशवासियों को बधाई
इधर वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया ने भी दी शुभकामनाएं
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी छोटे बड़े हनुमान, शिव और श्रीराम मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान के बाल स्वरूप से लेकर युवावस्था के सभी स्वरूपों की लीलाओं का आयोजन किया गया, मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गईं वहीं सभी मंदिर परिसरों को फूल मालाओं और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी, जयपुर के खोले के हनुमानजी, चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी, चौमूं के सामोद वाले बालाजी, पापड़ वाले हनुमानजी, पंचमुखी बालाजी, घाट के बालाजी, चांदपोल वाले बालाजी, सांगानेरी गेट स्थित बालाजी, बंधे के बालाजी, अंबाबाड़ी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, सोढ़ाला स्थित पेट्रोल पंप वाले बालाजी सहित प्रदेश के मंदिरों में बड़े आयोजन रखे गए हैं।
ये है मान्यता
मान्यता के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था। आज के दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाना शुभ माना जाता है, साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा के 11पाठ करने से शनि के दोष से मुक्ति मिलती है।
इन मंत्रों का जप आज के दिन है विशेष लाभकारी
ॐ तेजसे नम:
ॐ प्रसन्नात्मने नम:
ॐ शूराय नम:
ॐ शान्ताय नम:
ॐ मारुतात्मजाय नमः
प्रदेशभर के मंदिरों में आयोजन
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर में भी बालाजी का पंचामृत से अभिषेक कर मंदिर के महंत नरेशपुरी ने बालाजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाया और सुबह सवा आठ बजे हनुमानजी की विशेष आरती की गई। इस मौके पर बालाजी महाराज को छप्पन भोग पकवानों का भोग लगाया गया। दिनभर चले भजन पूजन के आयोजनों में और बालाजी के दर्शनार्थ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन लाभ लिए।
खोले के हनुमान मंदिर परिसर में भी अल सुबह से ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा के अनुसार तीन दिन से चल रहे उत्सव में आज अल सुबह खोले के हनुमान मंदिर में हनुमानजी को सुबह मंत्रोच्चार के साथ 108 औषधि द्रव्य और विभिन्न तीर्थों के जल से स्नान कराया गया। इसके बाद सुबह 9 बजे अभिषेक करके षोडशोपचार पूजन किया गया और हनुमानजी को सिंदूर से विशेष चोला चढ़ाया गया। इसके पश्चात राजभोग आरती और हनुमानजी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में दिनभर हवन कार्यक्रम हुए जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर में देश और प्रदेश की राजनीतिक, प्रशासन से जुड़े कई लोग दर्शनार्थ पहुंचे। खोले के हनुमानजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित कई वीवीआईपी लोगों ने भी दर्शन कर हनुमानजी का आशीर्वाद लिया।
वहीं मोती डूंगरी गणेश मंदिर से होती हुई पद यात्रा काले हनुमान मंदिर तक पहुंची, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया, झंडा और हनुमानजी के भजनों पर झूमते गाते श्रद्धालु यात्रा लेकर काले चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां अन्य श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। मंदिर महंत गोपालदासजी महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई वहीं काले हनुमानजी का विशेष श्रृंगार भी किया गया।
इधर सामोद हनुमान मंदिर के महंत जगतगुरू देवाचार्य अवधबिहारी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह 4.15 बजे जड़ी बूटियों के जल से हनुमानजी का अभिषेक किया गया और दोपहर 12.15 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर में छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा वहीं मंदिर परिसर और आसपास में श्रद्धालुओं की मौजूदगी से मेले जैसे माहौल रहा।
वहीं मुहाना मंडी रोड स्थित पावनधाम मोहनपुरा बालाजी मंदिर के महंत निरंजन शर्मा ने बताया कि आज हनुमान जयंती के अवसर पर दिनभर मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया और बालाजी का श्रृंगार कर हनुमानजी की झांकी सजाई गई। दिनभर सैंकड़ों भक्तों ने रामधुनी और अन्य भजन संध्या कर हनुमानजी महाराज का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भक्तों की ओर से पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया।