
सीजेआई एनवी रमन्ना, फोटो साभार सोशल मीडिया
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना हुए नाराज
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की सरकारों को खरी-खरी !
जस्टिस एनवी रमन्ना ने सरकारों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
सीजेआई एनवी रमन्ना ने सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा
“जजों को बदनाम करने का नया ट्रेंड सरकारों ने शुरू किया है”
“फैसला पसंद नहीं आने पर बिगाड़ी जाती है जजों की छवि”
“यह ट्रेंड दुर्भाग्यपूर्ण, इसे हम अदालतों में भी देख रहे हैं”
“इस तरह का ट्रेंड पहले केवल निजी पार्टियों में ही था”
“लेकिन अब सरकार भी इसमें शामिल हो गई है”
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हो रही एक अपील पर सुनवाई का वाकया
जस्टिस कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली की पीठ कर रही थी मामले पर सुनवाई
पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रधान सचिव अमन सिंह और पत्नी यास्मीन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी प्रकरण
छग हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर दर्ज प्राथमिकी को कर दिया था रद्द
TAGS # CJI एनवी रमन्ना