दिन-दहाड़े लोगों के सामने से  #500टन लोहे का #पुल चोरी

दिन-दहाड़े लोगों के सामने से #500टन लोहे का #पुल चोरी

दिन-दहाड़े लोगों के सामने से 500 टन लोहे का पुल चोरी

अजब चोरी की गजब घटना

बिहार के रोहतास जिले का है मामला

फोटो साभार सोशल मीडिया

अफसर बनकर आए लुटेरे, ट्रकों में भरकर ले गए लोहे का पुल

दिलचस्प बात ये कि सिंचाई विभाग के अफसरों ने पुल काटकर लदवाया ट्रकों में

तीन दिन तक चला पुल काटने और ट्रक में भरने का काम

लेकिन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी की पुल हो रहा चोरी

नदी से 60फीट लंबा पुल विभाग की आंखों में धूल झोंककर ले उड़े चोर

दरअसल पुल के बराबर में पहले ही बन चुका था कंकरीट का दूसरा पुल

वहीं गांव वालों ने कर रखा था लोहे के जर्जर पुल को हटाने के लिए आवेदन

फोटो साभार सोशल मीडिया

ऐसे में विभागीय अधिकारियों की इस मामले में मिलीभगत का लग रहा अंदेशा

क्योंकि सिंचाई विभाग के आलाधिकारी बन चोरों ने पूरी प्लानिंग से की चोरी

खास बात ये कि दिन दहाड़े पुल को काटने और ट्रक में भरकर ले गए चोर

इतने बड़े विभाग के किसी अफसर के कान पर जूं तक नहीं रैंगी

अब विभाग के जूनियर इंजीनियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

क्या विभाग के अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद में ?

क्या मुख्यमंत्री @NitishKumar करवाएंगे घटनाक्रम की जांच ?

या फिर यूं ही बिहार में सरकार को पलीता लगाते रहेंगे चोर-लुटेरे ?

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com