पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का का अनशन-धरना जारी
पशु निदेशालय जयपुर में कर्मचारियों का धरना और अनशन जारी

पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का का अनशन-धरना जारी

पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का का अनशन-धरना जारी

11सूत्री मांगों को लेकर जयपुर पशु निदेशालय के समक्ष चल रहा धरना-अनशन

सुरेश शर्मा, अलवर जिला संघ

जयपुर। पशु निदेशालय, जयपुर में पिछले 24दिन से पशु चिकित्सा कर्मचारियों को धरना आज 25वें दिन भी जारी है।

पशु चिकित्सा संघ के अलवर जिला शाखा के जिलामंत्री सुरेश शर्मा पिछले सात दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं, दो दिनों से शर्मा की तबीयत नासाज है फिर भी वो सरकार से कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए लगातार अनशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  https://www.facebook.com/100457822632672/posts/107440831934371/?sfnsn=wiwspmo

पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष अजय सैनी

इधर शर्मा के समर्थन में प्रदेशभर से पशु चिकित्सक धरने में उनके साथ जुटने लगे हैं। डूंगरपुर, उदयपुर, अलवर जिलों के तीन सौ से अधिक कर्मचारियों ने डूंगरपुर जिलाध्यक्ष महेश कुमार रोत और जिलामंत्री लालशंकर रोत के नेतृत्व में अनशन स्थल पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की भावना कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है परंतु नौकरशाही सरकार को गुमराह कर रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com