
लूणकरणसर में सड़क हादसा, अन्य हादसे की फाइल फोटो, साभार सोशल मीडिया
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के नीचे दबी महिला, पांच की मौत
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के नीचे दबी महिला, पांच की मौत
बीकानेर से जा रहा था ट्रक और सूरतगढ़ से आ रही थी कैम्पर, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कैम्पर से उछलकर बाहर गिरे यात्री, लूणकरणसर कस्बे में हुए इस हादसे में पांच लोगों की हुई मौत, भिड़ंत के बाद ट्रक पलट गया ट्रक के नीचे भी एक महिला का मिला शव, पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पहुंचाया लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में, हादसे में मरने वालों में राजूराम,चंद्रभान बावरी, पूजा नायक, रामसिंह और उगमा की हुई मौत, इनमें राजूराम बीकानेर के सारुंडा पांचू तो उगमा नोखा की थी निवासी, वहीं चंद्रभान, पूजा गंगानकर के घुड़माली तो रामसिंह रावलामंडी का था निवासी।