रमजान में बिजली आपूर्ति के आदेशों को लेकर घिरी गहलोत सरकार
फोटो साभार सोशल मीडिया

रमजान में बिजली आपूर्ति के आदेशों को लेकर घिरी गहलोत सरकार

मुस्लिम इलाकों में बिजली आपूर्ति के आदेश ने पकड़ा तूल

राजस्थान सरकार के आदेश को लेकर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी बहस

रमजान के पर्व पर मुस्लिम इलाकों में हो बिजली की निर्बाध आपूर्ति

बिजली विभाग के निर्बाध आपूर्ति आदेश को लेकर घिरी कांग्रेस

बिजली आपूर्ति को लेकर देशभर में शुरू हुई सियासत

जयपुर-जोधपुर डिस्कॉम ने 1अप्रेल 2022 को निकाला था आदेश

जानकार सूत्रों ने किया खुलासा, मंत्री जाहिदा खान ने लिखा था पत्र

राज्य मंत्री जाहिदा ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर की थी इसकी मांग

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा

“इस आदेश का मैं करता हूं स्वागत”

“लेकिन तुष्टिकरण के आधार पर नहीं निकलने चाहिए ऐसे आदेश”

“रमजान माह के साथ ही यदि नव संवत्सर और”

“नवरात्र को लेकर भी निकाला जाता ऐसा आदेश, तो ठीक रहता”

तो पूर्व सीएम वसुंधरा ने भी ट्वीट कर साधा सीएम गहलोत पर निशाना

इधर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा

“रमजान में मुस्लिम इलाकों को बिजली से जगमगाने में हमें नहीं कोई  दिक्कत”

“ऐसा होना भी चाहिए, लेकिन हिंदू इलाकों को लेकर ऐसा कोई जिक्र क्यों नहीं होता?”

“हिंदू त्योहारों पर भी सरकार को जारी करने चाहिए ऐसे आदेश”

“करौली हिंसा पर भी बोले संबित पात्रा

कहा- “जेपी नड्डा के भाषण को हिंसा प्रकरण का कारण बताना गलत”

“स्थानीय पार्षद मतलूम अहमद ने मस्जिद और घरों से फिंकवाए पत्थर”

“हिंदू रैली पर छतो से शिलाएं फिंकवाई पार्षद मतलूम अहमद ने”

इसका जवाब देते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश शर्मा बोले

“ये आदेश सबके हितों को ध्यान में रखते हुए निकाले गए”

नवरात्रों में मंदिरों में बिजली नहीं कटेगी सवाल के जवाब पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता

“ऐसी कोई जगह बताइये जहां राजस्थान में नवरात्र में मंदिरों में बिजली नहीं हो”

“किसी मंदिर में राजस्थान में नहीं है बिजली तो बताइये, मैं सही करवाऊंगा”

संबित पात्रा ने ये भी कहा कि “लाउडस्पीकरों पर अजान हो तो ठीक है”

“लेकिन अगर हनुमान चालीसा अगर लाउडस्पीकर पर चले तो अपराध है”

“देश के बंटवारे का कारण भी ये ही है”

हालांकि भाजपा के सियासी हमले के बाद विभाग ने जारी किया शुद्धि पत्र

डिस्कॉम्स का बिजली आपूर्ति को लेकर शुद्धि पत्र, जिसमें लिखा है

“प्रदेश में भीषण गर्मी और त्योहारों को देखते हुए निर्बाध आपूर्ति की जाए”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com