#करौली हिंसा पर #गहलोत का भाजपा पर बड़ा आरोप
करौली में हिंदू रैली पर पथराव के बाद हिंसा प्रकरण, फोटो साभार सोशल मीडिया

#करौली हिंसा पर #गहलोत का भाजपा पर बड़ा आरोप

#करौली-हिंसा पर गहलोत का भाजपा पर बड़ा आरोप

भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार को ठहराया दोषी

मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने भाजपा पर करौली हिंसा को लेकर जमकर बरसे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फोटो साभार एएनआई

गहलोत ने कहा – “भाजपा अब आ गई है चुनावी मोड में”

“@JPNadda का राजस्थान दौरा और करौली में दंगे-तनाव होना हैं इसके संकेत”

“जेपी नड्डा आ चुके हैं और @AmitShah आने वाले हैं”

” ये लोग आते हैं आग लगाने”

“और पूरे देश में आग लगा रहे हैं, यहां आए और आग लग गई, यह सब चाल है”

“ये ऐसा माहौल बना रहे हैं, संविधान की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं”

“लोकंतत्र में नहीं है इनका विश्वास, देश में कर दिया हिंदू-मुस्लिम”

“पीएम को चाहिए कि वे आगे आकर चाहे किसी पक्ष ने हिंसा की हो सख्त संदेश देना चाहिए”

इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष @DrSatishPoonia ने भी साधा गहलोत पर निशाना

कहा- “@narendramodi को घेरने की जगह प्रदेश की कानून व्यवस्था पुख्ता करें सीएम”

“वो खुद हैं करौली की घटना के जिम्मेदार, मामले को गुमराह करने की न करें कोशिश”

“करौली की घटना पूर्व नियोजित थी, जिसे कांग्रेस का था संरक्षण”

“पीएफआई की चिटठी से लगता है कि या तो राज्य सरकार की #इंटेलिजेन्ट फेल्योर थी”

“या सरकार के संज्ञान में था और सरकार चाह रही थी कि इस तरीके की घटनाएं हों”

करौली घटनाक्रम को लेकर पूनियां ने गहलोत पर लगाया “वोट बैंक की राजनीति” का आरोप

वहीं करौली हिंसा पर सांसद @DrKirodilalBJP ने भी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कहा- “प्रदेश में बार-बार हिंदुओं की ही पीठ में क्यों घोपे जा रहे हैं खंजर”

“ये कैसा शासन, जिसने हिंदुओं को अपने हाल पर छोड़ दिया मरने के लिए”

बहरहाल घटना पूर्व नियोजित थी या नहीं लेकिन एक बात तो तय है

इस पूरे घटनाक्रम ने हिला कर रख दिया पूरे प्रदेश को

कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने इस घटनाक्रम पर रखी अपनी बात, कहा-

“एक शांतिपूर्ण रैली पर यूं पथराव और मामला इतना बढ़ जाना नहीं है ठीक”

“प्रदेश के लिए ऐसे घटनाक्रम साबित हो सकते बड़ी “फफूंद”

“धर्म निरपेक्ष देश-प्रदेश में इस तरह के घटनाक्रम कर रहे कुछ और ही इशारा”

“चाहे ये राजनीति हो या आपसी विवाद”

“लेकिन प्रदेश की जनता और देश को भुगतने पड़ सकते इसके गंभीर परिणाम”

“समय रहते इस तरह के घटनाक्रम पर नहीं किया गया कंट्रोल तो”

“कहीं बंगाल नहीं बन जाए वीरों और शहीदों की धरती राजस्थान”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com