क्यों जरूरी है #पिंकसिटी #प्रेसक्लब में वार्षिक चुनाव ?
पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर, फोटो साभार सोशल मीडिया

क्यों जरूरी है #पिंकसिटी #प्रेसक्लब में वार्षिक चुनाव ?

क्यों जरूरी है #पिंकसिटी #प्रेसक्लब में वार्षिक चुनाव ?

आज पिंकसटी प्रेस क्लब में चल रहा चुनावी उत्सव

आपका वोट ही आपके अधिकारों की रक्षा कर सकता है, बशर्ते चयन हो सही

प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारों का संगठन माना जाता है प्रेसक्लब

कुछ मीडिया संस्थान, वरिष्ठ पत्रकारों के नेक-नीयती के कारण है प्रेसक्लब की पहचान

प्रतिष्ठा और मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है प्रेस क्लब का सदस्य होना

आज है अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और जनरल कार्यकारिणी का आम चुनाव

हजारों की संख्या में पत्रकार जुड़े हैं प्रेसक्लब के मैनेजमेंट से

केवल कुछ पत्रकार साथी बढ़ा पाए हैं प्रेस क्लब को आगे

आमजन से लेकर सचिवालय और मंत्रालय तक है प्रेस क्लब की छवि का प्रभाव

आओ आज हम सब मिलकर करें अपने वोट का उचित मूल्यांकन

और फिर से प्रेस क्लब को सशक्त बनाने के लिए करें निष्पक्ष मतदान

अपना वोट जरूर दें, सोच-समझकर, जांच-परखकर

आज चुनें प्रेस क्लब का अध्यक्ष

साथ ही अध्यक्ष के सहयोग के लिए अन्य पदों पर भी चुनें कार्यकारिणी को

आखिर क्यों जरूरी है प्रेस क्लब में वार्षिक चुनाव?

मौजूदा कार्यकारिणी के कार्यों का आंकलन कर प्रेस क्लब का विकास करने वालों के चयन के लिए है चुनाव

आज भी हजारों पत्रकारों के लिए कर्मभूमि है प्रेस क्लब संस्थान

पत्रकारों को कई तरह की सुविधाएं और पहचान मिलती है प्रेस क्लब से

आपसे अनुरोध है उन्हीं का चयन करें जो प्रेसक्लब को दे सकें मजबूती

जो झगड़ों और प्रपंच से बचा सकें पिंकसिटी प्रेस क्लब को

आज जरूरत है प्रेस क्लब को कुछ ऐसे लोगों की जो फिर से प्रेस क्लब की खोई हुई प्रतिष्ठा को लौटा सकें

इसलिए ध्यान रखिए आपका वोट ही आपके अधिकारों की कर सकता है रक्षा

बशर्ते आपने अपने वोट का किया हो सही उपयोग

आज के लिए चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रेस क्लब के रणबांकुरों को दूसरी खबर की ओर से शुभकामनाएं

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com