देश की सबसे पुरानी पार्टी में नई जान फूंकने की कवायद
फोटो साभार सोशल मीडिया

देश की सबसे पुरानी पार्टी में नई जान फूंकने की कवायद

देश की सबसे पुरानी पार्टी में नई जान फूंकने की कवायद

75वर्ष की उम्र में फिर से नए जोश के साथ सक्रिय हुईं सोनिया गांधी

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया ने संभाला विपक्ष का मोर्चा

सदन में महंगाई को लेकर सरकार से किए सवाल-जवाब

राहुल को एक बार फिर पर्दे के पीछे रख पार्टी के लिए सोनिया आईं फ्रंट में

ऐसा पहले भी हो चुका है जब ऐन वक्त पर सोनिया ने संभाला था पार्टी को

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद न संभालने से पार्टी में असमंजस की बनी हुई है स्थिति

जी-23 के विरोध के बाद एक बार फिर सोनिया खेल रहीं फ्रंट फुट पर

सदन में विपक्ष की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के मुद्दे को लेकर रहीं हमलावर

सियासी गलियारों में सोनिया के फिर से प्रभावी होने पर हो रही चर्चा

पांच राज्यों में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद पार्टी में किसी को तो होना ही था सक्रिय

चारों खाने चित्त कांग्रेस को एक बार अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सक्रिय

हालांकि अभी गुजरात और राजस्थान विधानसभा चुनावों में बाकी है वक्त

लेकिन वक्त रहते ही सोनिया गांधी पार्टी को सींचकर फिर से देना चाहती मजबूती

शायद गुलामनबी आजाद से मिले सकारात्मक जवाब को लेकर सोनिया में जगी नई उम्मीद

पार्टी के वरिष्ठों को फिर से एक साथ जोड़ पार्टी को दिलाएंगी जनता के बीच सम्मान

तो क्या कांग्रेस के वरिष्ठ और पुराने सिपहसालार देंगे सोनिया गांधी का साथ ?

शायद राहुल को बैकफुट पर डालकर सोनिया वरिष्ठों को कर पाएं एकजुट

हालांकि डगर है तो कांटों भरी, लेकिन पार्टी को जिंदा रखने का नहीं कोई दूसरा रास्ता

यह भी पढ़ें: एक साल में तीन #सिलेंडर मिलेंगे #मुफ्त

वक्त की नजाकत कहती है कि सोनिया को ही सबको लाना होगा एकमंच पर

पहले तो पार्टी के दिग्गजों, फिर विपक्ष के सहयोगी दलों को लाना होगा एकमंच पर

तभी पार्टी आने वाले समय में गुजरात और राजस्थान फिर केंद्र के देख सकती सपने

हालांकि प्रशांत किशोर के साथ मिलकर कांग्रेस गुजरात को लेकर पका रही खिचड़ी

लेकिन आत्मविश्वास और लोगों के सपोर्ट से लबरेज भाजपा भी ने भी कस ली है कमर

फुल कॉन्फिडेंस के साथ भाजपा कहीं नहीं छोड़ेगी मेहनत में कोई कमी

गुजरात चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पहले ही हो चुके सक्रिय

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com