
जलदाय मंत्री जोशी ने निभाया सामाजिक दायित्व
जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने आज फिर निभाया सामाजिक दायित्व
कई सामाजिक सरोकार के आयोजनों में हुए शामिल
रक्तदान शिविर, स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत
तो दूसरी ओर वार्ड 26,29,30 में पुरानी एवं प्रदूषित लाइनें बदलने के कार्य का किया शुभारंभ
सबसे पहले मदद सेवा संस्थान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की किया शुभारंभ

रक्तदान शिविर में मंत्री जोशी
करबला स्थित हज हाउस में आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
रक्तदान कर रहे अल्पसंख्यक सहित सभी समाजों के युवाओं का मंत्री डॉ महेश जोशी ने बढ़ाया हौसला
इसके बाद गुरूद्वारा ठाठ नानकसर जलमहल में विशेष खोला महोत्सव कीर्तन दरबार में टेका मत्था

जोशी ने कीर्तन दरबार में टेका मत्था
गुरुद्वारा परिसर स्थित गऊशाला में जोशी ने गायों को खिलाया हरा चारा
यहां से जोशी पहुंचे साकार महिला विकास समिति के होली स्नेह मिलन समारोह में

अजमेर रोड स्थित मंगलेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ भव्य समारोह का आयोजन
मंत्री डॉ महेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में रहे मौजूद
यहां से जोशी पहुंचे हवामहल विधानसभा क्षेत्र में

पुरानी एवं प्रदूषित लाइनें बदलने के कार्य का शुभारंभ करते जोशी
