विधानसभा में मुख्यमंत्री सलाहकार का ये हाल !
फाइल फोटो

विधानसभा में मुख्यमंत्री सलाहकार का ये हाल !

#विधानसभा में #मुख्यमंत्री #सलाहकार का ये हाल !

#मार्शल बुलाकर #सीएम #सलाहकार को निकलवाया #बाहर

आज विधानसभा में देखने को मिला कुछ ऐसा ही नजारा

#विधायक और सीएम #सलाहकर संयम लोढ़ा के साथ हुआ ये वाकया

दरअसल लोढ़ा एक #लूट प्रकरण को लेकर #पुलिस के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी

#शून्यकाल में #वैल आकर संयम लोढ़ा #घेर रहे थे अपनी ही #सरकार को

ऐसा नहीं कि किसी विधायक ने पहली बार ऐसा किया हो सदन में

लेकिन संयम लोढ़ा को विधानसभा #अध्यक्ष ने मार्शलों से निकलवा दिया बाहर

#बरलूट प्रकरण में निर्दोष व्यक्ति को हत्या के आरोप में जेल में रखने से जुड़ा है प्रकरण

विधायक और सीएम सलाहकर ने सदन में उठाया था #ध्यानाकर्षण मामला

अब सियासी #गलियारों में विधाानसभा का घटनाक्रम बना चर्चा का विषय

क्योंकि शायद सदन में किसी सीएम सलाहकार के साथ ऐसा हुआ है पहली बार

हालांकि मंत्री शांति #धारीवाल ने प्रकरण में की जांच करवाने की घोषणा

मंत्री के जवाब देने के बाद भी स्पीकर के रोकने पर लगातार बोलते रहे संयम लोढ़ा

स्पीकर सीपी जोशी ने कहा “आपके हिसाब से नहीं चलेगा सदन”

इसके बाद भी नारेबाजी बंद नहीं की सीएम सलाहकार लोढ़ा ने

आखिरकार सदन में शांति बनाए रखने के लिए स्पीकर ने कहा “मार्शल इसे बाहर फेंकिए”

इधर कांग्रेस के एक अन्य विधायक #रामनारायण मीणा ने भी उठाया सरकार के काम के तरीके पर सवाल

#बूंदी में #बूंदा मीणा के #पैनोरमा के काम को लेकर सुस्ती पर उठाए सवाल

कहा “जिम्मेदार अधिकारी क्या हुई है कार्रवाई”?

राजनीतिक विश्लेषकों के आंकलन के अनुसार

अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी या प्रश्न उठाना नहीं सरकार के लिए सही संकेत

क्या कुछ वाकई गलत हो रहा शासन और प्रशासन में ?

वहीं विधानसभा स्पीकर से भाजपा विधायक #राजवी भी उलझे

स्पीकर ने राजवी से कही रिलेवेंट सवाल पूछने की बात

कहा “आप सदन की कामकाज पर नहीं उठा सकते सवाल”

राजवी के सवाल पर मंत्री नहीं दे पाए पूरा जवाब

इसके बाद विस स्पीकर ने #स्थगित कर दिया राजवी का सवाल

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com