मुख्यमंत्री नीतीश ने पढ़ाया विधानसभा स्पीकर को “संविधान का पाठ”
फोटो साभार सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री नीतीश ने पढ़ाया विधानसभा स्पीकर को “संविधान का पाठ”

विजय श्रीवास्तव, दूसरी खबर की खास रिपोर्ट

 

मुख्यमंत्री नीतीश ने पढ़ाया विधानसभा स्पीकर को “संविधान का पाठ”

नीतीश के सदन में इस रवैये से हर कोई हैरान

अपनी ही गठबंधन सरकार के विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश

लखीसराय में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विस स्पीकर को दिया तल्खी से जवाब

कहा- “आप कौन होते हैं पूछने वाले?, ये आपका काम नहीं, संविधान पढिएगा”

“क्राइम रिपोर्ट सदन में पेश नहीं होती, कोर्ट में पेश की जाती है”

“सरकार ने समिति बनाई है वो रिपोर्ट पेश करेगी, फिर सरकार उस पर करेगी विचार”

“हम न किसी को फंसाते हैं, न किसी को बचाते हैं”

इस विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने भी नीतीश पूछ लिया

“आप ही बता दीजिए सदन कैसे चलता है?, वैसे ही चला लेंगे”

स्पीकर ने ये भी कहा कि “आसन को हतोत्साहित करने की बात न करें”

“सरकार बताए कि उसने इस पर क्या एक्शन लिया है”?

“ये मेरे क्षेत्र का मामला है, लोग सवाल पूछते हैं”

“सरकार इस पर गंभीरता से कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है”?

दरअसल लखीसराय में नौ लोगों की हत्या के मामले में लगातार उठ रहे सवाल पर सवाल

तीन बार सदन में इसको लेकर हो चुका बड़ा हंगामा

ऐसे में नीतीश परेशान होकर इस बार नहीं रोक पाए खुद को बोलने से

इधर राजनीतिक विश्लेषकों ने अब सरकार को खड़ा किया कठघरे में

पूछा- क्या बिहार में मुख्यमंत्री का रवैया है संविधान के अनुकूल ?

आखिर क्यों मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार के विस स्पीकर पर भड़के?

विधानसभा में हुए इस प्रकरण के बाद राजनीतिक गलियारों में है सुगबुगाहट

दरअसल नीतीश कुमार को पच नहीं रही भाजपा की यूपी में प्रचंड जीत

शायद इसी के चलते बिहार में खुद को असहाय सा महसूस कर रहे हैं नीतीश

ऐसा हुआ तो गठबंधन सरकार पर भी पड़ सकता इसका असर

ऐसे में भाजपा को सोचना होगा बिहार में गठबंधन के बारे में

शायद भाजपा को है एनडीए को लेकर गंभीर चिंतन-मनन की जरूरत

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com