
जेएचएफ 2.o को लेकर जयपुराइट्स में दिखा क्रेज
जेएचएफ 2.0 को लेकर जयपुराइट्स में दिखा क्रेज
जेएचएफ फेस्ट में लोगों ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने का दिया संदेश
बॉलीवुड गायक गजेंद्र वर्मा और इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान में अपने गीतों से बांधा समां
जयपुर। जेएचएफ 2.o के दूसरे दिन की शुरूआत बिरला सभागार के हॉल में द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मंच का संचालन कर रहीं एंकर प्रीति सक्सेना और अंकित खंडेलवाल ने उपस्थित लोगों को अभिवादन किया। फेस्टिवल के इस मौके पर जेएचएफ के सीईओ हिम्मत सिंह और भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से अब ये कारवां हर साल लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए इसी तरह के आयोजन करता रहेगा। जेएचएफ में रविवार को कुल 6 सेशन हुए इनमें “फाइट कैंसर विद होप“, प्रिवेंशन एंड ट्रीटमेंट ऑफ स्पोर्ट्स इंजिरी, “चिरंजीवीः अ रे ऑफ होप” “कार्डिकः दिल धड़कने दो” “जेएचडब्ल्यूः ए न्यू ईरा ऑफ होप”, “हैल्थ के साथ वेल्थ की बात” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी और लोगों से चर्चा की।

इनकी मौजूदगी ने लगाए जेएचएफ का चार-चांद
जेएचएफ के दूसरे दिन रविवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, महापौर सौम्या गुर्जर, एक्ट्रेस उर्फी जावेद, राजपरिवार की सदस्य रुक्षमणी कुमारी, रेसलर संग्राम सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहित झालानी, एमजेआरपी के एमडी निर्मल पंवार, केयर हैल्थ इंश्योरेंस के नेशनल हैड रोहन इंदुलकर, शकुन ग्रुप के एमडी जेडी माहेश्वरी, होटल सफारी के एमडी पवन गोयल, गायक गजेंद्र वर्मा, एक्टर अंकित भारद्वाज, यूट्यूबर कुलदीप सिंघानिया, जी राजस्थान के मार्केटिंग हैड पाठकजी, राजस्थानी सिंगर स्वरूप खान, बॉलीवुड सिंगर गजेंद्र वर्मा ने शिरकत की।
2500 लोग हुए रजिस्टर्ड तो करीब 1547 लोगों ने करवाई जांचें
दो दिवसीय जेएचएफ 2.o में कुल 2500 लोगों ने पंजीकरण करवाया। आयोजन में पहुंचे लगभग 1547 लोगों ने जेएचएफ फेस्टिवल का लाभ उठाते हुए यहां मौजूद डीवाई पाटिल हॉस्पिटल दिल्ली के फेमस कार्डिक विशेषज्ञ डॉक्टर नगेंद्र चौहान ने लोगों को उनकी बीमारियों से संबंधित परामर्श दिए साथ ही जेएचएफ में पार्टिसिपेट कर रहीं लैब्स एसआरएल और परफेक्ट सहित एक अन्य में लिपिड प्रोफाइल सीबीसी, टीएसएच, ईसीजी, ईएसआर, यूरिया, एसजीओटी, एसजीपीटी आदि जांचें कराईं। जेएचएफ में मौजूद ब्लड बैंक को लेकर भी फेस्टिवल में आए 100 से अघिक लोगों ने इस फेस्टिवल में रक्तदान किया। मनीषा सोयल ने कहा कि स्वेच्छा से रक्तदान कर लोगों को दूसरों की मदद करनी चाहिए। इमरजेंसी किसी के भी साथ हो सकती है, ऐसे में आगे आकर हमें लोगों के जीवन को बचाने में मदद करनी चाहिए।

क्लोजिंग सैरेमनी में स्वरूप खान और गजेंद्र वर्मा ने बांधा समां