गुजरात पहुंचकर मां से पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद
फोटो साभार सोशल मीडिया

गुजरात पहुंचकर मां से पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद

#गुजरात पहुंचकर #मां से ##पीएम मोदी ने लिया #आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के #गुजरात #दौरे पर

शुक्रवार और शनिवार दो दिवसीय है पीएम मोदी का गुजरात दौरा

पांच राज्यों में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज पहुंचे #अहमदाबाद

करीब एक घंटे का #रोड शो कर लोगों से स्वीकार किया #अभिवादन

#एयरपोर्ट से लेकर #भाजपा दफ्तर तक रोड शो कर पहुंचे #मोदी

लाखों लोगों ने किया पीएम मोदी का स्वागत, बरसाए #गुलाब के फूल

रोड शो के बाद #गुजरात #पंचायत #सम्मेलन को किया #संबोधित

PM ने मां के घर पहुंचकर मां से पूछी #कुशलक्षेम लिया आशीर्वाद

मां ने पीठ थप-थपाकर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद

अपनी मां #हीराबेन के साथ बैठकर पीएम मोदी ने खाई #खिचड़ी

कोरोना काल के कारण दो साल बाद अपनी मां से मिले प्रधानमंत्री मोदी

12मार्च को #राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के #दीक्षांत #समारोह में होंगे शामिल

इस मौके पर गृह मंत्री #अमित शाह भी पीएम मोदी के साथ साझा करेंगे मंच

इसके बाद शाम को मोदी #खेल #महाकुंभ कार्यक्रम का करेंगे #उद्घाटन

पूरे प्रदेश में 500 से अधिक स्थानों पर होगा खेलों का आयोजन

आयोजन में करीब 47लाख लोगों ने कराया है #पंजीकरण

मोदी के गृह राज्य गुजरात के दौरे को लेकर राजनीतिक #गलियारों में है चर्चा

एक खत्म तो दूसरे #चुनाव की #तैयारी में अभी से जुट गए हैं मोदी और शाह

दरअसल साल के अंत में गुजरात में होने हैं #विधानसभा चुनाव

इसी की तैयारियों के लिए मोदी और शाह ने कर लिया है गुजरात का रुख

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (2 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com