देश में एक बार फिर मोदी लहर, यूपी के कई मिथक टूटे 
फोटो साभार सोशल मीडिया

देश में एक बार फिर मोदी लहर, यूपी के कई मिथक टूटे 

देश में एक बार फिर मोदी लहर, यूपी के कई मिथक टूटे

पांच में से चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत

2022 के नतीजों ने तय किए 2024 के परिणाम: मोदी

विजय श्रीवास्तव

 

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर इतिहास रचते हुए विधानसभा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक दलों को ये बता दिया है कि पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो लहर 2014 में शुरू हुई थी वो आज भी बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके थिंक टेंक अमित शाह की तैयारियों ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में कमल खिला दिया है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी यूपी सहित तमाम राज्यों के लिए जी-जान लड़ा रखी थी, जो आज के नतीजों के बाद सार्थक नजर आ रही है। यूपी में नरेंद्र मोदी और योगी के चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा और एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटी है। पांच राज्यों में केवल पंजाब को छोड़कर भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी के बाद सबसे बड़े चेहरे मोदी के नाम पर उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी भाजपा ने कमाल कर दिखाया है। उत्तराखंड में पीएम मोदी के चेहरे की बदौलत भाजपा ने एक बार फिर परचम लहराया है हालांकि उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए लेकिन फिर भी मोदी के नाम पर उत्तराखंड की जनता ने राम और काम के नाम पर भाजपा को वोट कर शानदार बहुमत से फिर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

 

योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, तोड़े कई मिथक

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में दूसरी बार लगातार भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है। उत्तरप्रदेश के लिए तो कहा जाता है कि ऐसा पहली बार है जब यूपी में दूसरी बार लगातार किसी पार्टी की सरकार बन रही है। यूपी में योगी की जीत ने उत्तरप्रदेश से जुड़े कई मिथक भी तोड़ दिए हैं, जिनमें नोएडा जाने वाले सीएम की दोबारा जीत नहीं होती, ऐसे और भी कई मिथक को योगी ने अपनी जीत से बताया धता। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के “काम” और पीएम मोदी के “नाम” ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है क्योंकि लंबे समय से ऐसा यूपी में कभी ये नहीं हुआ कि एक ही पार्टी लगातार दो बार सत्ता में आई हो। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृढ़ निश्चिय और कठिन परिश्रम के चलते एक बार फिर यूपी में अपनी सरकार बना रहे हैं, ये यूपी के लिए एक नया रिकॉर्ड भी है।

“2022 ने तय कर दिए 2024 के नतीजे”

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद जब धान मंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो वहां उनका लोगों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर देश की जनता के साथ के लिए उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी का लोगों ने गुलाब की पत्तियों की वर्षा कर शानदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंच पर मौजूद रहे। मंच से देश की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा “2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं”। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, उत्तरप्रदेश और पंजाब की जनता को भाजपा पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।

पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा “विषम परिस्थितियों में भी जैसे कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा बुलंद किया है, वैसे ही आने वाले समय में भी भाजपा को कार्यकर्ता सबसे आगे रखेंगे। “ये विधानसभा चुनाव ऐसे समय में हुए हैं जब दुनिया 100साल के सबसे बड़े संकट कोरोना से लड़ रही थी, पूरी मानव जाति और विश्व ने ऐसी बीमारी नहीं देखी, ये जैसे कुछ कम था तो यूक्रेन-रूस के युद्ध ने भी लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए भारत सरकार ने जो फैसले लिए उन सभी ने भारत को संभलकर आगे बढ़ने में मदद की। भारत बच पाया है क्योंकि हमारी नीतियां जमीन से जुड़ी रहीं हैं और हमारे प्रयास निष्ठा और नीयत के पथ पर आगे बढ़ते रहे हैं।

मोदी ने बिना नाम लिए सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ” मैं किसी के परिवार के खिलाफ नहीं हूं, मुझे अगर चिंता है तो बस लोकतंत्र की। परिवावादी राजनीति का सूर्यास्त तय है, कुछ लोग राजनीति का स्तर गिराते जा रहे हैं।” पीएम मोदी ने कहा “भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को रोकने की कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। भाजपा 2014 में ईमानदार सरकार का वायदा करके चुनाव जीती थी और हमने उस वादे को निभाया तो जनता ने हमें दोबारा मौका दिया है, जनता ने भ्रष्टाचारियों को हटाने का जिम्मा हमें सौंपा है, तो हमें जनता की इस जिम्मेदारी को निभाना चाहिए या नहीं ये आप लोग ही बताइये”?

मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” देश को आगे ले जाएगा, हमें जुट जाना है, एक पल भी गंवाना नहीं है, चुनौतियां कितनी भी कठिन क्यों न हों लेकिन जीतने का संकल्प उससे भी बड़ा होता है। बड़े संकल्पों और सपनों के साथ ऊंची से ऊंची ऊचाइयों को पाने के साथ देश को आगे बढ़ाना है। मोदी ने मतदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हमारे मतदाता अभिनंदन के अधिकारी हैं। मोदी ने तालियां खुद भी बजाई और सभा में मौजूद लोगों से तालियां बजवाते हुए कहा “आओ साथ मिलकर मतदाताओं का अभिनंदन और आभार प्रकट करें।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com