कौन होगा मुख्यमंत्री? आज उठेगा पर्दा

कौन होगा मुख्यमंत्री? आज उठेगा पर्दा

कौन होगा मुख्यमंत्री? आज उठेगा पर्दा

पांच राज्यों के मतों की गणना आज

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

 

विजय श्रीवास्तव,

 

दिल्ली।

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर गुरुवार को दिन काफी महत्वपूर्ण रहेगा। पांच राज्यों यूपी,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए मतदान की गिनती सुबह 8बजे से शुरू हो जाएगी। इन पांचों राज्यों में जहां चार राज्यों में भाजपा की सरकार है, में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन काबिज होगा? इसका खुलासा भी हो जाएगा। जनता ने किसे अपना सरताज चुना है? इसको लेकर सारे संशय खत्म हो जाएंगे।

गुरुवार को पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि किस दल को जनता ने सिरमौर बनाया है?, यानि किसे जनता ने आने वाले पांच सालों के लिए अपना मुखिया बनाया है? सुबह 8 बजे से मतदान पेटियां खुलना चालू हो जाएंगी और राज्यों की वोटिंग के परिणाम आना शुरू हो जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी टीम ने वोटिंग को लेकर होने वाली सभी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया है। जिसमें मतगणना स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। गुरुवार को आने वाले राज्यों के मतदान के परिणामों में सबसे अधिक सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र वाले  उत्तरप्रदेश राज्य पर सबकी निगाहें रहेंगी। उत्तरप्रदेश इन सभी राज्यों में फिलहाल “हॉट केक” बना हुआ है। सभी को अन्य राज्यों से अधिक यूपी के चुनाव परिणामों को उत्सुकता से इंतजार है।

यूपी के परिणामों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, सोनिया-राहुल-प्रियंका, केजरीवाल और अखिलेश, मायावती और राकेश टिकैत सहित कई दिग्गजों की सांसे अटकी रहेंगी। हालांकि उत्तरप्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है लेकिन इन दोनों में किसी एक की सरकार बनना भी जोड़-तोड़ पर निर्भर करेगा।

इधर उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा में जबरदस्त मुकाबला है तो गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं पंजाब में आप पार्टी को लेकर काफी माहौल नजर आया है लेकिन मतगणना के परिणामों से गुरुवार को तय होगा कि यहां कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी या केजरीवाल की आप को जनता एक बार पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनकर राज करने का मौका देगी। हालांकि पंजाब में कांग्रेस या आप पार्टी की सरकार बनने के प्रबल संभावना है। वहीं फिलहाल भाजपा शासित मणिपुर में भी जनता का रूख गठबंधन की सरकार की ओर जाता नजर आ रहा है। यहां भी भाजपा-कांग्रेस में से किसी एक को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना कम है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com