
समाजसेवी गणेश दान कविया का निधन
समाजसेवी गणेश दान कविया का निधन
पैतृक गांव रहनावा में होगा आज अंतिम संस्कार
लक्षमनगढ। आजादी से पहले 1945 में पटवारी बने रहनावा निवासी 92 वर्षीय गणेश दान कविया का बीती रात को निधन हो गया। अंतिम संस्कार आज शनिवार 5 मार्च को दोपहर 1 बजे पैतृक गांव रहनावा में होगा तथा नियमित बैठक रहनावा गांव स्थित निज निवास पर रहेगी।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी माधोसिंह, राजस्थान पुलिस सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी सहदेव सिंह, वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक आयुक्त महेंद्र सिंह के पिता व राजस्थान पटवार संघ जयपुर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कविया व केन्द्रीय विद्यालय जयपुर में व्याख्याता कुलदीप के दादा गणेश दान कविया सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा से जुड़े रहे।