
पायलट की प्रसिद्धि का जलवा या शक्ति प्रदर्शन!
पायलट की प्रसिद्धि का जलवा या शक्ति प्रदर्शन!
आज सिविल लाइन्स में नजर आया पायलट का जलवा
हाल ही में हुई राजनीतिक नियुक्तियों पर समर्थक पहुंचे पायलट आवास पर
विभिन्न बोर्ड और निगमों में गहलोत सरकार ने की थी राजनीतिक नियुक्तियां
इन नियुक्तियों में पायलट समर्थित विधायकों-नेताओं को भी मिला मौका
इसी के आभार स्वरूप पायलट समर्थक हजारों की संख्या में गुरुवार को पहुंचे सिविल लाइन्स
बांदीकुई विधायक गजराज खटाना,अभिमन्यू पूनिया, सुचित्रा आर्य,
..और सुरेश मोदी हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे सिविल लाइन्स
सचिन पायलट के सरकारी आवास पहुंचकर जताया पायलट का आभार
फूल मालाएं और गुलदस्ते देकर शॉल ओढ़ाकर किया सचिन पायलट का अभिनंदन
समर्थकों ने की सिविल लाइन्स में जमकर नारेबाजी
पायलट जिंदाबाद और पायलट आईलवयू के लगाए नारे
समर्थक इतने की पायलट आवास की चारों दिशाओं में एक-एक किमी लंबी वाहनों की कतारें
इधर सियासी गलियारों में इसे लिया गया शक्ति प्रदर्शन की तरह
सिविल लाइन्स में हजारों लोगों को हुजूम देखकर हर कोई रह गया हतप्रभ
फोटो साभार एनबीटी