
चिकित्सा विभाग की बड़ी तैयारी, डेपुटेशन का खेल होगा खत्म, डॉक्टर्स नर्सेज जाएंगे गांवों में
चिकित्सा विभाग की बड़ी तैयारी, डेपुटेशन का खेल होगा खत्म
शहरों में लंबे समय से जमे डॉक्टर्स-नर्सेज जाएंगे गांव
400 छोटे अस्पतालों के खुलेंगे “ताले”
राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ रिपोर्टर विकास जैन का खुलासा
बड़े शहरों में जमे अधिशेष डॉक्टर्स-नर्सेज को कार्यमुक्त करना किया शुरू
छोटे-छोटे शहरों के 400 अस्पताल होंगे लोगों के लिए संजीवनी साबित
डॉक्टर्स-नर्सेज को गांवों में बंद पड़े अस्पतालों में लगाने से होगा फायदा
अब उप केंद्रों पर भी मिलेंगी ग्रामीणों को उपचार की सुविधाएं