
“कोरबी” अब हुआ “VST कोरबी”
कोरबी अब हुआ VST कोरबी
नई संभावनाओं और नई प्रतिबद्धताओं के साथ ट्रेलर्स का ब्रांड ‘कोरबी’ अब है ‘वीएसटी कोरबी’
कोटपूतली स्थित प्लांट में हुआ री-ब्रांडिंग समारोह, श्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की निर्माण यात्रा अनवरत रहेगी जारी
अमन वर्मा
जयपुर। ट्रक ट्रेलर्स निर्माण क्षेत्र में कार्यरत देश की प्रमुख कंपनी, वीएसटी मोटर इंडिया कंपनी (वीएसटी यूनाइटेड ग्रुप का उपक्रम) ने अपना ब्रांड ‘कोरबी’ से ‘वीएसटी कोरबी’ किया है। कंपनी के कोटपूतली स्थित प्लांट में आयोजित समारोह में कंपनी के फाउंडर सीताराम यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर विकास यादव, डायरेक्टर विजय यादव, अन्य प्रवर्तकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों की उपस्थिति में यह री-ब्रांडिंग हुई। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने कोरबी ब्रांड नेम से ट्रक ट्रेलर निर्माण क्षेत्र में अच्छी पहचान कायम की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास यादव के अनुसार अब कंपनी वीएसटी कोरबी ब्रांड को पहले से अधिक गुणवत्ता के साथ देश के ट्रांसपोर्ट बाजार में स्थापित करने का प्रयास करेगी।

वीएसटी कोरबी के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने बताया कि अधिक प्रतिबद्धताओं एवं संभावनाओं के साथ हम ट्रक ट्रेलर बाजार में प्रथम स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करने वाली ट्रक ट्रेलर निर्माता के ब्रांड के तौर पर हम वीएसटी कोरबी को स्थापित करने की प्रतिबद्धताओं की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कंपनी राजस्थान के कोटपूतली स्थित 2 प्लांट्स में ट्रक ट्रेलर, टिप्पर, व्हीकल्स ट्रांसपोर्ट कन्टेनर, ऑयल-मिल्क-गैस कन्टेनर्स आदि का निर्माण करती है।वीएसटी कोरबी में हम देश के सबसे प्रमुख ओईएम से उत्पाद खरीदने को प्राथमिकता देते हैं, वहीं ग्राहक की मांग के अनुसार कस्टमाइज ट्रेलर और बलकर्स का भी निर्माण किया जाता है। कंपनी में ऑटोमेशन और विदेश से आयातित मशीनों द्वारा यूनिक वेल्डिंग से ट्रक ट्रेलर की क्वालिटी को बेस्ट बनाया जाता है। कंपनी में फ्रोनियस इंडिया, सेल और टाटा के क्वालिटी उत्पाद और आयरन रॉ मेटेरियल काम में लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही टेलर निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले एग्रीगेट यॉर्क इंडिया का काम में लिया जाता है। आईएसओ सर्टिफिकेशन के साथ ही कंपनी के सभी उत्पाद आईकेड अपू्रव्ड होते हैं।
विकास यादव के अनुसार वीएसटी कोरबी की मासिक निर्माण क्षमता 300 ट्रेलर्स की है। कंपनी में तकरीबन 450 दक्ष कर्मचारी कार्यरत हैं और वें अपनी विशेषज्ञता से क्वालिटी कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ टेलर बनाते हैं। कंपनी के मार्केटिंग नेटवर्क के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी को संपूर्ण देश से ट्रक ट्रेलर निर्माण के लिए आर्डर प्राप्त हो रहे हैं। कंपनी द्वारा बड़े शहरों में मार्केटिंग ऑफिस स्थापित करके या फिर मार्केटिंग स्टाफ द्वारा सीधे संपर्क कर आर्डर प्राप्त किए जाते हैं। भविष्य की संभावनाओं पर विकास यादव का कहना है कि ट्रक ट्रेलर निर्माण इंडस्ट्री असंगठित रूप से कार्य करने की बजाय अब संगठित क्षेत्र की ओर जा रही है। सड़क मार्ग माल परिवहन का सबसे अहम जरिया है। पूरे देश में बेहतर सड़कों का विस्तार हो रहा है। इसलिए मेरा मानना है कि ट्रक ट्रेलर निर्माण क्षेत्र में वृहद कारोबारी संभावनाएं मौजूद है। हम वीएसटी कोरबी को देश के सबसे बड़े ट्रक ट्रेलर निर्माता ब्रांड के तौर पर स्थापित होने की भावी संभावनाओं पर प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।
