
लिएंडर पेस पर आरोप तय, कोर्ट ने सुनाई सजा
#लिएंडर पेस पर #आरोप तय, #कोर्ट ने सुनाई #सजा
पेस को #डेढ़ लाख रूपए महीना देना होगा #रिया को
#मुम्बई की #मेट्रोपोलिटन #अदालत में 2014 से चल रहा था मामला
मुम्बई। टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को मुम्बई एक एक मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। पेस पर घरेलू हिंसा को लेकर मामला चल रहा था। #रिया पिल्लई और पेस एक दूसरे के साथ लिव-इन में रह रहे थे। 2014 में रिया ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। 2014 से पहले आठ साल से दोनों एक दूसरे के साथ रह रहे थे। कोर्ट ने पेस को हिंसा मामले में दोषी ठहराते हुए उन पर हर माह एक लाख रूपए और मकान किराए के लिए 50हजार रूपए महीना रिया पिल्लई को देने की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि रिया पिल्लई अभिनेता संजय दत्त की पूर्व पत्नी हैं वहीं लिएंडर पेस फिलहाल अभिनेत्री किम शर्मा को डेट कर रहे हैं।
