मुख्यमंत्री गहलोत आज पेश करेंगे अपना चौथा बजट, पहली बार कृषि बजट अलग से होगा पेश

मुख्यमंत्री गहलोत आज पेश करेंगे अपना चौथा बजट, पहली बार कृषि बजट अलग से होगा पेश

#मुख्यमंत्री गहलोत आज पेश करेंगे अपना #चौथा बजट

सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत #विधानसभा में पेश करेंगे #बजट

#गहलोत का यह होगा आखिरी पूर्णकालिक बजट

इसके बाद नवम्बर-दिसम्बर 2023 में होने हैं विधानसभा #चुनाव

इस कारण गहलोत को इसी बजट में करनी होंगी कई सारी #घोषणाएं

गहलोत के इस बजट में नजर आ सकती आने वाले चुनावों की झलक

फिलहाल राजस्थान को जरूरत है #महंगाई और #बेरोजगारी से राहत की

किसानों और #एससी-एसटी वर्ग के लिए गहलोत कर सकते कई घोषणाएं

विधानसभा में पहली सीएम अलग से पेश करेंगे #कृषि बजट

इसलिए प्रदेश के #किसानों की भी रहेगी इस बजट पर निगाह

गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के #वेतन-भत्तों, #पेंशन सहित

रोजमर्रा के खर्चों पर ज्यादातर बजट होता है खर्च

ऐसे में योजनाओं के लिए ज्यादा नहीं मिल पाता बजट से

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com