
#पाकिस्तान सरकार #दिवालिया होने की कगार पर
#पाकिस्तान सरकार #दिवालिया होने की कगार पर
पाक का #विदेशी मुद्रा भंडार हुआ असंतुलित
#पाक सरकार अब लेकर आई नया #प्रस्ताव
लोगों के #सोने के बिस्कुट और बार #उधार लेगी #इमरान सरकार
#स्टेट बैंक ऑफ पाक इस सोने का करेगी विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए इस्तेमाल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार अब दिवालिया होने की कगार पर है। पिछले तीन महीनों में महंगे लोन लेने के बाद भी पाकिस्तान अपने विदेशी मुद्रा भंडार को संतुलित नहीं कर पाई। ऐसे में इमरान सरकार अब लोगों के सोने पर नजर गढ़ाए बैठी है। पाक सरकार एक नया प्रस्ताव लेकर आई है जिसके अनुसार पाक नागरिकों के सोने के बिस्कुट और बार पाक सरकार अब उधार लेकर उसका इस्तेमाल विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में करेगी। हालांकि खबर है कि पाक की वाणिज्यिक बैंक सोने के मालिक नागरिकों को उसके बदले ब्याज देगी। गौरतलब है कि पाक सरकार पिछले 3महीने में विदेशों से 5अरब डॉलर से भी ज्यादा का महंगा कर्ज ले चुकी है।
फोटो साभार सोशल मीडिया