महाराणा प्रताप पर डोटासरा के बयान से छिड़ा सियासी संग्राम

महाराणा प्रताप पर डोटासरा के बयान से छिड़ा सियासी संग्राम

महाराणा प्रताप पर डोटासरा के बयान से छिड़ा सियासी संग्राम

भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने

भाजपा को मिला कांग्रेस को घेरने का एक और मुद्दा

प्रदेश भाजपा को कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के बयान से मिला मुद्दा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा पर भाजपा का निशाना

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने घेरा कांग्रेस को

डोटासरा सहित कांग्रेस पर भाजपा नेताओं ने किया तीखा प्रहार

अभी तक रीट पेपर लीक को लेकर नहीं थमा है बवाल

भाजपा ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए घेर रखा है कांग्रेस को

अब डोटासरा का महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर बयान विवादों में

डोटासरा ने कहा- “अकबर और महाराणा प्रताप के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष हुआ था”

भाजपा ने डोटासरा और कांग्रेस के खिलाफ फिर से खोला मोर्चा

गुलाबचंद कटारिया ने कहा ‘डोटासरा बुद्धिजीवी हैं’

‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं महाराणा प्रताप ने कौनसी सत्ता के लिए युद्ध किया’

‘उन्होंने तो स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए युद्ध किया था’

उन्होंने अकबर को लुटेरा बताते हुए कहा ‘वो यहां घूमने नहीं, लूटने आए थे’

‘मेवाड़ ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया’

दरअसल नागौर प्रवास पर डोटासरा ने महाराणा प्रताप के लिए दिया था बयान

डोटासरा ने कहा था सत्ता के लिए युद्ध किया था महाराणा प्रताप-अकबर ने

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा को चेतावनी देते हुए कहा

‘मुगल चले गए और कांग्रेसी एजेंट को छोड़कर चले गए’

ट्वीट कर शेखावत ने डोटासरा से माफी मांगने की मांग की

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस विवाद पर कहा

‘आखिर कांग्रेस को मुस्लिम वोटों को खोने का इतना डर क्यों है?’

 राजेंद्र राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा से कहा

महाराणा प्रताप पर बार-बार कुंठित मानसिकता का परिचय देना आपकी आदत में शुमार हो गया है

भाजपा और कांग्रेस में देशभक्ति को लेकर एक बार फिर जंग छिड़ गई है

गौरतलब है कि कटारिया भी पहले महाराणा प्रताप को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान

कटारिया ने कहा था “महाराणा प्रताप को क्या पागल कुत्ते ने काटा था”?

“जो वो अपनी राजधानी और घर छोड़कर एक पहाड़ी के डूंगर-डूंगर पर रोता फिर था”

कटारिया के बयान पर पूरे मेवाड़-राजपूत समाज ने किया था गुलाबचंद कटारिया का विरोध

हालांकि अपने इस बयान पर गुलाबचंद कटारिया ने सार्वजनिक रूप से मांगी थी माफी

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com