यूपी चुनाव के तीसरे चरण में बड़ा खुलासा

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में बड़ा खुलासा

#यूपी चुनाव के #तीसरे चरण में बड़ा #खुलासा

यूपी में #करोड़पतियों और #दागियों प्रत्याशियों की फौज

उत्तरप्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म #(ADR) की रिपोर्ट से खुलासा

हालांकि पहले और दूसरे चरण के #उम्मीदवारों के मुकाबले ये प्रतिशत है कम

गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों को विभिन्न दलों ने दिया है टिकट

करीब 22प्रतिशत #आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी हैं चुनावी रण में

वहीं कुल प्रत्याशियों में 39प्रतिशत ऐसे जिनकी सम्पत्ति करोड़ों में

इनमें समाजवादी पार्टी के #यशपाल सिंह हैं सबसे अमीर करोड़पति प्रत्याशी

तो कांग्रेस के अकेले #लुईस खुर्शीद के खिलाफ 17आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज

ऐसे में क्या जनता ऐसे ही उम्मीदवारों पर करे प्रदेश के विकास के लिए भरोसा ?

जनता इनमें से कितने उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाकर भेजेगी #विधानसभा ?

क्या वाकई ये चुनाव हो रहे या फिर वसूली के लिए हुई टिकटों की #बंदरबाट ?

यूपी में राजनीति के जानकारों ने किया बड़ा खुलासा

चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दलों ने चलाया #वसूली अभियान!

दागियों और करोड़पतियों को टिकट देकर की वसूली अभियान

सबसे ज्यादा #समाजवादी पार्टी ने 21आपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवार उतारे

तो दूसरे नम्बर पर #भाजपा ने 20 दागियों को बनाया प्रत्याशी

वहीं #कांग्रेस ने 18 तो #आम आदमी पार्टी के ऐसे ही 11प्रत्याशी बने उम्मीदवार

यूपी के तीसरे चरण में 57फीसदी उम्मीदवार स्नातक तो 13%उम्मीदवार हैं साक्षर

वहीं इस सभी पार्टियों ने 96 #महिला प्रत्याशियों पर जताया है भरोसा

अब देखना ये होगा कि जनता किस पर जताती है कितना भरोसा ?

किसे अपना समर्थन देकर यूपी में पहुंचाती है विधानसभा तक ?

गौरतलब है कि यूपी में #तीसरे चरण में #16जिलों की #59विस सीटों पर होनी है #वोटिंग

#20फरवरी को होने वाले इस चुनाव में कुल 627 प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com