भाजपा ने की विधानसभा घेराव की कोशिश

भाजपा ने की विधानसभा घेराव की कोशिश

भाजपा ने की विधानसभा घेराव की कोशिश

पुलिस ने पानी की बौछार कर खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच करने की थी मांग

 

जयपुर। आज विधानसभा के घेराव के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया धक्का-मुक्की में घायल हो गए। REET पेपर लीक प्रकरण की CBIजांच की मांग को लेकर आज भाजपा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव कर रही थी। इस बीच धक्का-मुक्की में सतीश पूनिया सहित कई कार्यकर्ता घायल हुए। दरअसल भाजपा कार्यकर्ताओं ने 22गोदाम पुलिया के पास से आगे बढ़ने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पानी की बौछार के माध्यम से नाकाम कर दिया। इधर राजेंद्र राठौड़ और किरोड़ी मीणा की भी पुलिसकर्मियों से गरमागरमी हुई।

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश में रीट पेपर लीक को लेकर सीबीआई जांच की अपनी मांग पर अड़ी हुई है, इसी क्रम में भाजपा ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया। इस मौके पर सतीश पूनिया ने “नाथी के बाड़े” का जिक्र करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नारे लगाए जिसमें “रीट के पेपर कहां मिलेंगे, नाथी तेरे बाड़े में” जैसे नारों को प्रयोग किया। इस मौके पर सतीश पूनिया के अलावा सांसद किरोड़ी मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, भाजपा राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह सहित कई नेता-कार्यकर्ता और विधायक मौजूद रहे। भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने इस मौके पर सांकेतिक गिरफ्तारियां भी दीं।

सांसद दीया कुमारी ने इस मौके पर कहा राजस्थान के युवाओं के साथ अन्यास हुआ है, लेकिन सरकार इनकी मांगें नहीं मान रही है। सरकार आखिर ऐसा क्या छिपा रही है जो वो सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती।

विधानसभा के पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

विधानसभा के करीब तीन किलोमीटर दूर तक बेरीकेडिंग की गई है। वहीं करीब एक किलोमीटर पहले सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए गए। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम में करीब 4हजार पुलिसबल को तैनात किया गया है। किसी भी घटना को ध्यान में रखते हुए मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां, एंबुलेंस और वज्र वाहन भी तैनात किए गए थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com