
लालू प्रसाद यादव फिर जाएंगे जेल, डोरंडा कोषागार घोटाला मामले में दोषी करार, कोर्ट 21 फरवरी को सुनाएगी सजा
#लालू प्रसाद यादव फिर जाएंगे जेल
अब #डोरंडा कोषागार #घोटाला मामले में #दोषी करार
लालू को लेकर स्पेशल #CBI कोर्ट 21 फरवरी को सुनाएगी #सजा
लालू सहित अन्य #75आरोपियों पर भी दोष साबित
विजय श्रीवास्तव,
रांची। देश में बहुचर्चित और बिहार के शायद सबसे बड़े घोटाले में एक बार फिर लालू यादव की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बार डोरंडा कोषागार घोटाला प्रकरण में लालू पर दोष साबित हो गया है। रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने #RJD सुप्रीमो लालू यादव को इस घोटाले में आरोपी पाया है।
गौरतलब है कि इससे पहले #चारा घोटाले के 4 प्रकरणों में लालू यादव पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं। लालू प्रसाद यादव इन दिनों पहले चल रहे सभी आरोपों के मामलों में जमानत पर जेल से बाहर हैं। लेकिन आज मंगलवार को कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें एक बार फिर से जेल में जाना पड़ सकता है। साथ ही 74 अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी पाया है तो 24 लोगों को कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया है।
डोरंडा कोषागार घोटाला प्रकरण में 139 करोड़ रुपए की कोषागार से अवैध निकासी का आरोप लालू सहित 75लोगों पर आरोप साबित हो चुका है। 1990 से 1995 में ये सारे प्रकरण हुए हैं जिसमें लालू यादव पर करीब इस प्रकरण सहित 5 घोटाले के आरोप सिद्ध हो चुके हैं।