
कर्नाटक में हिजाब पर राजनीति
कर्नाटक में हिजाब पर राजनीति
क्या स्कूल में हिजाब को बनाना चाहिए धार्मिक मुद्दा?
स्कूल और कॉलेजों में यूनिफार्म पर राजनीति गलत
हैदराबाद। भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है ऐसे में स्कूलों में और कॉलेजों में यूनिफार्म को लेकर धर्म विशेष के ठेकेदारों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। लेकिन एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने इस बात का भी बतंगड़ बना दिया।
एक जैसी यूनिफॉर्म सभी में समानता को दर्शाता है, स्कूलों में यूनिफॉर्म को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा होगा तो हर गांव,शहर और राज्यों में हर धर्म के लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार वेशभूषा पहनकर स्कूलों में आएंगे। ऐसे में बच्चों को कैसे समानता का पाठ पढ़ाया जा सकेगा। वैसे भी अगर हम समानता की बात करते हैं तो समाज में सभी लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए जो समाज की धार्मिक भावनाओं से ऊपर देश को एकता और अखंडता में बांधे रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के एक शहर में स्कूली छात्रा द्वारा हिजाब पहनकर आने का कुछ लोगों द्वारा विरोध के मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की है। ओवैसी वैसे तो हमेशा ही चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। ऐसे ही इस बार भी ओवैसी ने बड़ा विवादित बयान दिया है उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि “अगर तुम झुक गए तो हमेशा के लिए झुक जाओगे” अब हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद कर्नाटक में फैलता जा रहा है।
Truly shameful these hecklers are custodians of culture? pic.twitter.com/Nsc6DAk993
— Swati Chaturvedi (@bainjal) February 8, 2022
पूरे प्रदेश में अब हिजाब को लेकर बयान ने सियासी रूप ले लिया है। मामले में एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने बयान देते हुए कहा कि हिजाब पर बैन का ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है। आज हमने वो वीडियो भी देखा जिसमें हमारी एक बहादुर बेटी मोटरसाइकिल पर हिजाब पहनकर आती है और कॉलेज के अंदर आते है 25-30लोग उसके पास आकर उसे डराने की कोशिश करते हैं, मैं इस बेटी की बहादुरी को सलाम करता हूं, ये आसान काम नहीं था, उस बच्ची ने नौजवानों की तरफ देखा और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। मेरी ये बात याद रखा खुद में ये मिजाज पैदा करना है। अगर तुम आज झुक जाओगे तो हमेशा के लिए झुक जाओगे, अगर आज तुम थोड़ी देर के लिए खड़े हो जाओगे…., याद रखो कि एक दिन हमारा भी सूरज उदय होगा। लेकिन भीख मांगने से काले बादल नहीं हटेंगे, जब वोट की ताकत दिखाओगे तभी तुम्हारा हक दुनिया तुम्हे देगी।