
बंदूक दिखाकर बैंक से 15लाख की लूट
बंदूक दिखाकर बैंक से 15लाख की लूट
बैंककर्मियों सहित 8लोगों को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम
कुछ ही घंटों में लूट में शामिल अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में
जयपुर। शहर के बीचों बीच और पुलिस कमिश्नरेट की नाक के नीचे लुटेरों ने मंगलवार सुबह करीब 11बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की घटना से ऐसा लगता है कि जैसे आरोपी पिछले कई दिनों से विधायकपुरी थाना इलाके में स्थिति सैंट्रल बैंक की रैकी कर रहे थे। बैंक के आसपास और बैंककर्मियों की दिनचर्या की लुटेरों के पास पूरी जानकारी थी। इसी के चलते पूरी प्लानिंग के साथ लुटेरों ने बैंक कर्मियों को बंधकर बनाकर बैंक से करीब 15लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार बैंक में पिछले कई दिनों से सुरक्षा गार्ड नहीं होने के चलते भी लुटेरों के हौसले बुलंद थे और शायद इसी कारण शहर के पॉश इलाके चौमूं सर्किल स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लुटेरों ने लूट की वारदात की। पहले बंदूक दिखाकर लुटेरों ने बैंक कर्मियों और कुछ ग्राहकों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। एक बदमाश ने बाहर खड़े रहकर निगरानी की और एक लुटेरे ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। करीब 20मिनट में बैंक लूट के बदमाश रफूचक्कर हो गए।
पुलिस कमिश्नरेट की नाक के नीचे
पॉश इलाके चौमूं हाउस सर्किल से कुछ ही दूरी पर पुलिस कमिश्नरेट है जहां लूट की घटना हुई। दूसरी तरफ आधा किमी पर ही सी-स्कीम थाना और करीब डेढ़ किमी की दूरी पर विधायकपुरी थाना था। ऐसे में अगर पुलिस कमिश्नरेट के पास चोरों और लुटेरों के हौसले बुलंद है तो फिर शहर के दूर-दराज के इलाकों में तो क्या ही पुलिस का खौफ होगा इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राजस्थान रोडवेज के कैशियर की समझदारी से बचे लाखों रुपए
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्थिति को समझ रोडवेज के कैशियर ने समझदारी दिखाई और बाहर निकल गया। अगर ऐसा नहीं होता तो राजस्थान परिवहन निगम के कैशियर के पास मौजूद लाखों की रकम भी लुटेरों के हाथ लग जाती। बताया जा रहा है कि हर दिन इस बैंक में राजस्थान रोडवेज के करीब 10लाख रुपए जमा होते हैं।
सुरक्षा गार्ड की कमी के चलते लूट की वारदात
उपभोक्ताओं से बातचीत में खुलासा हुआ कि पिछले कई दिनों से बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व मैनेजर और अन्य स्टाफ से तनातनी के चलते सुरक्षा गार्ड का तबादला संसारचंद रोड स्थिति मुख्यालय पर हो गया था जिसके बाद से ही यहां सुरक्षा भगवान भरोसे थी। वहीं पिछले करीब 15दिनों से बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े थे। बैंक के कैमरे क्यों बंद पड़े थे इसको लेकर बैंककर्मियों से भी कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला यानि बैंक की भी लूट में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। बैंक में RBI के अनुसार तय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ जिसके चलते लूट की वारदात हुई। बैंक में अगर सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होंगे तो फिर लूट जैसी वारदातें तो लुटेरों के लिए खुली छूट ही होगी
चंद ही घंटों में एक लुटेरे को पुलिस ने दबोचा
लूट को अंजाम दे बैंककर्मी के ही दुपहिया वाहन से मौके से फरार हुए आरोपियों में एक को पुलिस ने चंद घंटों में ही दबोच लिया। शहर में कड़ी नाकेबंदी के चलते पुलिस के हत्थे एक आरोपी चढ़ गया वहीं दूसरा मौका देखकर मौके से फरार हो गया। अब पुलिस पकड़ में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है।