#पंजाब में सीएम पद के लिए #चन्नी का नाम घोषित

#पंजाब में सीएम पद के लिए #चन्नी का नाम घोषित

पंजाब में सीएम पद के लिए चन्नी का नाम घोषित

राहुल गांधी ने लुधियाना रैली में किया ऐलान

चरणजीत सिंह चन्नी राहुल की घोषणा सुनकर हुए भावुक

 

विजय श्रीवास्तव,

 

लुधियाना। पंजाब में लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के लिए पंजाब से कांग्रेस के चेहरे के लिए #मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा कर दी है। यानि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चन्नी के नाम पर वोट बटोरने की तैयारी में है। लंबे समय से कांग्रेस में चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के नामों को लेकर कशमकश थी कि किसे सीएम पद का उम्मीदवार बनाएं और आज फाइनली कांग्रेस ने #दलित वोटबैंक समेटने के लिए चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी है। #राहुल गांधी ने #लुधियाना में चुनावी रैली के दौरान अगर कांग्रेस की सरकार फिर बने तो #चन्नी को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की। पंजाब में कांग्रेस के हालातों को देखते हुए काफी सोच विचार के बाद ये निर्णय लिया है। पंजाब में #कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ पार्टी बदल लेने के बाद कांग्रेस में और कोई चेहरा नहीं नजर आ रहा था जिसके नाम पर कांग्रेस को वोट मिल सकें। पंजाब की राजनीति के विशेषज्ञों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू यूं तो अब धीरे धीरे राजनीति में अपनी जगह बनाने लगे हैं लेकिन नवजोत के नाम पर पंजाब में अभी भी ऐसा माहौल नहीं बन पाया है कि कांग्रेस उन्हें सीएम का #चेहरा घोषित कर वोट बटोरने में कामयाब हो पाती। यही कारण रहा कि कांग्रेस ने काफी विचार विमर्श के बाद चन्नी और सिद्धू में से चन्नी को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया गया है।

क्यों किया सिद्धू को साइडलाइन ?

मुख्यमंत्री के नाम की #घोषणा से पूर्व कई दिनों तक पंजाब में चली हाईलेवल की ड्रामेबाजी के बाद सिद्धू के नाम को कांग्रेस ने साइडलाइन कर दिया है। सिद्धू का पार्टी से इस्तीफा देना, पार्टी के खिलाफ इन डायरेक्ट बयानबाजी आखिर #सिद्धू को ले डूबी। दरअसल राजनीतिज्ञों की मानें तो सिद्धू पहले क्रिकेट और उसके बाद अपने अंदाज के लिए लोगों में मशहूर होते चले गए लेकिन किसी भी तरह से वो राजनीति के लिए परफेक्ट नहीं सके शायद यही कारण रहा कि पार्टी ने उन्हें पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा नहीं बनाने का निर्णय लिया।

भावुक चन्नी ने अपने काम का श्रेय दिया ईश्वर को

इधर चन्नी को लेकर राजनीतिज्ञों का कहना है कि कभी विधायकी के लिए कांग्रेस के चक्कर काटने वाले #चरणजीत सिंह चन्नी को अब कांग्रेस ने आगे होकर #पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में होने वाले किसी भी नुकसान से पार्टी को बचाने के लिए सही निर्णय लिया है। दूसरी तरफ चन्नी के सीएम प्रोजेक्ट होने के बाद चन्नी भावुक हो गए। चन्नी सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा किया और ईश्वर को याद करते हुए बोले “करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।”

बहरहाल पंजाब में अब सीएम पद को लेकर स्थिति क्लीयर हो चुकी है। 20फरवरी को पंजाब में चुनाव होने हैं जिसे लेकर कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। राहुल और प्रियंका के साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री #अशोक गहलोत, #सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेताओं को #स्टार प्रचारक बनाकर प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com