आम बजट से राजस्थान को मिली निराशा:गहलोत

आम बजट से राजस्थान को मिली निराशा:गहलोत

आम बजट से राजस्थान को मिली निराशा:गहलोत

केंद्र का यह आम बजट महंगाई को बढ़ावा देगा वहीं उद्योगपतियों की जेबे भरेगा

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा राजस्थान के हाथ बजट में खाली रहे। केंद्र सरकार द्वारा बजट घोषणाओं में राजस्थान के हाथ सिर्फ निराशा लगी, किसान और मजदूरों की जेब खाली करने वाला रहा केंद्र सरकार का बजट। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में जो बजट पेश किया उससे आम आदमी के लिए ना सिर्फ महंगाई बढ़ेगी बल्कि उद्योगपतियों की जेब भरेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा डबल हो गया है इस बजट के बाद यह घाटा और बढ़ जाएगा।

आज वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए हैं लेकिन इसको लेकर कोई खास कार्य योजना नहीं बनाई गई है। जैसा कि पहले भी केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था इस योजना का भी वही हाल होने वाला है। वित्त मंत्री ने इस आम बजट में जल जीवन मिशन, कांडला रेलवे लाइन और गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना जैसे प्रोजेक्ट को लेकर कोई भी घोषणा राजस्थान के लिए नहीं की। आज लोकसभा में पेश आम बजट से प्रदेश के लोगों के हाथ सिर्फ निराशा आई है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com