आम #बजट 2022-23 की खास बातें

आम #बजट 2022-23 की खास बातें

आम बजट 2022 की खास बातें

विजय श्रीवास्तव
दिल्ली। वित्त मंत्री #निर्मला सीतारमण #लोकसभा में #मोदी सरकार का नौवां आम बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा यह बजट देश के विकास को प्रोत्साहित करेगा। इस बजट से सरकार का इरादा स्पष्ट हो जाएगा देश के युवाओं को 60 लाख नौकरियां मिलेंगी।

बजट के मुख्य बिंदु

  1. 600000 #बेरोजगार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
  2. इसी साल जारी होंगी इ #पासपोर्ट्स
  3. जल्द आएगा #एलआईसी का #आईपीओ
  4. 2022 23 में #गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 8000000 #मकान
  5. डिजिटल #विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे
  6. किसान #ड्रोन जल्द आएगा जो किसानों की खेती में मदद करेगा
  7. अगले 3 साल में 400 #वंदे भारत ट्रेनें🚆 चलाई जाएंगी
  8. #डिजिटल इको सिस्टम की लॉन्चिंग होगी
  9. डेढ़ लाख #डाकघर कोर #बैंकिंग के दायरे में आएंगे
  10. #रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत
  11. रक्षा में खरीदी बजट में 68% घरेलू बाजार से खरीदी पर किया जाएगा खर्च, इससे रक्षा उपकरणों के आयात में कमी आएगी
  12. AI तकनीक, ड्रोन तकनीक और #सेमीकंडक्टर में है अपार संभावनाएं इसे विकसित किया जाएगा
  13. #5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी सभी शहरों और गांवों तक पहुंचाया जाएगा इंटरनेट
  14. #इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए #बैटरी अदला-बदली की नीति लाई जाएगी
  15. इसी साल डिजिटल #करेंसी लाई जाएगी
  16. सार्वजनिक निवेश बने रहना जरूरी फिलहाल #ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे
  17. उत्तर पूर्वी इलाकों के लिए #विकास योजनाएं लांच होगी जिससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधर सके
  18. #ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा राज्य सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे अपने सिलेबस में फार्मिंग केस जोड़ें
  19. #नेशनल हाईवे की लंबाई #25000 किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी
  20. राज्यों को #ब्याज मुक्त #ऋण दिया जाएगा। इसके लिए बजट में एक लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com