#REET2021 पेपर को लेकर एक और बड़ा खुलासा

#REET2021 पेपर को लेकर एक और बड़ा खुलासा

#REET2021 पेपर को लेकर एक और बड़ा खुलासा

 

विजय श्रीवास्तव, 

जयपुर।  #REET 2021 पेपर को लेकर एक और बड़ा खुलासा

#शिक्षा संकुल के स्ट्रॉंग रूम से लीक हुआ था रीट का पेपर

मुख्य आरोपी #भजनलाल के दो जानकारों ने दिया था उसे पेपर

#एसओजी ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

REET परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अब तक 35आरोपी हो चुके गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में #उदाराम और रामकृपाल मीणा ने लीक किया पेपर

#रामकृपाल ने उदयराम विश्नोई को दिया था पेपर

उदयराम ने इसके लिए 1करोड़ 22लाख देने की कही बात

उदयराम और भजनलाल दोनों ही हैं जालोर में एक ही गांव के निवासी

इधर रामकृपाल है जयपुर जगन्नाथपुरी का निवासी

रामकृपाल मीणा द्वारा एक निजी स्कूल के संचालन का भी हुआ खुलासा

इससे पहले भी रामकृपाल मीणा कर चुका कई #प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक

 

 फोटो साभार सोशल मीडिया

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com