
अब 24 अप्रैल को होगी APRO भर्ती परीक्षा
अब 24 अप्रैल को होगी APRO भर्ती परीक्षा
Rsmssb हुआ उदार, Apro भर्ती में संशोधन
Tsp क्षेत्र को अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में किया शामिल
Apro के लिए आवेदन की अब अंतिम तिथि 14 फ़रवरी
जयपुर। सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के 76 पदों पर परीक्षा अब 24 अप्रैल को होगी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए संशोधित आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। गौरतलब है कि इस भर्ती में पहले टीएसपी क्षेत्र शामिल नहीं था इसलिए बोर्ड ने नया नोटिस जारी कर टीएसपी क्षेत्र को इस परीक्षा में शामिल किया है।
एपीआरओ परीक्षा के संशोधित नोटिस में जिन अनुसूचित परीक्षार्थियों ने पूर्व में आवेदन कर दिया है उन्हें आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया गया है। वही जो लोग एपीआरओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे लोग भी अब 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। एपीआरओ भर्ती परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।