
क्या इस बार 15जनवरी को मनेगी संक्रांति?
क्या इस बार 15जनवरी को मनेगी संक्रांति?
काशी/जयपुर।
मकर संक्रांति को लेकर देशभर में अलग-अलग अफवाहे हैं। इस बार भी सही तिथि और धार्मिक महत्व को लेकर ज्योतिषी और पंडितों के अनुसार इस बार भी 14जनवरी को ही संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। काशी के एक ज्योतिष और राजस्थान के एक पंडितजी के अनुसार 14जनवरी को सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे और खरमास की समाप्ति हो जाएगी। वहीं मार्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14जनवरी को दोपहर 2.13मिनट पर हा रहा है।
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सूर्यास्त से पहले ही हो रहा है इसलिए मकर संक्रांति की उत्तम तिथि 14जनवरी ही बताई जा रही है। आज से देशभर में शुभ कार्यों की शुरूआत हो जाएगी।