
सस्ती कीमत में कार खरीदने का फार्मूला !
अपने लिए कार खरीदनी है तो चुनिए ये विकल्प
कीमत, मेंटीनेंस और चलाने का खर्च का आंकलन जरूर करें
विजय श्रीवास्तव,
मुम्बई। इन दिनों कार खरीदने के लिए लोग काफी कन्फ्यूज नजर आते हैं। पेट्रोल-डीजल या फिर इलेक्ट्रिक आखिर कौनसी कार खरीदें अपने परिवार के लिए जो जीवन में आराम भर दे। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको आज हमारी इस खबर को ध्यान से पढ़ना होगा। क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लिए एक बेहतर कार को चुन सकते हैं? जब भी हम कार खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में ऑनलाइन प्राइज और कार कंपेरिजन करने का ख्याल आता है जो कि आना भी चाहिए क्योंकि बिना कंपेयर के मालूम कैसे पड़ेगा हमें बाजार में क्या-क्या नई तकनीकें हैं जो अपनी कीमत में मिल सकती हैं? इसीलिए आज की ये खबर आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।


दरअसल कोरोना के बाद से ही हर आदमी अपने पैसों का सदुपयोग करके अपने लिए सुविधा युक्त कार खरीदना चाहता है जो कम खर्च और मेंटीनेंस में उसके लिए उपयोगी हो। ऐसे में आज के दौर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को कार कंपनियों ने नया ऑप्शन दे दिया है। इसके लिए बाजार में TATA, MG और HUNDAI के अलावा MAHINDRA भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रहा है जिनमें कारें प्रमुख रूप से चर्चित हैं।

आज के समय की बात की जाए तो TATA मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार के क्षेत्र में आधे बाजार पर कब्जा जमा रखा है। यानि सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने का खिताफ फिलहाल टाटा के पास है। एमजी और हुंडई कंपनी भी अपने ईवी बाजार में बेच रही हैं जो काफी चलन में हैं।
क्यों ईवी दूसरी कारों के मुकाबले हैं लोगों की पसंदीदा?
दरअसल पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बाद लोगों में अब ये अवेयरनैस भी आ गई है कि इन वाहनों से धीरे-धीरे प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। साथ ही इनका ईंधन भी महंगा हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार पेट्रोल-डीजल कारों में ये हैं खास अंतर
पेट्रोल डीजल कारें ईवी की तुलना में आधी कीमतों पर ही बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन ईंधन की बात करें तो ईवी कारें पेट्रोल डीजल से आधे भी कम खर्च में चलती हैं। उदाहरण के लिए पेट्रोल का अगर 15किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है तो इसका 100किमी का खर्च आज के हिसाब से करीब 600 रुपए होगा जबकि ईवी कार में यही खर्च 100 से अधिकतम 150रुपए ही होगा। क्योंकि ईवी कारें 300 रुपए के खर्च पर फुल रिचार्ज हो जाती हैं और लगभग एक बार फुल रिचार्ज होने पर 250 से 300 किमी तक चलती हैं। पेट्रोल-डीजल कारों में बार बार मेंटीनेंस का खर्च भी काफी महंगा पड़ता है जबकि ईवी कारों में करीब चार से पांच साल में एक बार बैट्री को बदलवाने का खर्च ही आता है।
ये भी देखें : https://youtu.be/EqboAI-Vk-U
कारों के इस सेग्मेंट में टाटा की कारें फिलहाल बाजार में सबसे ज्यादा किफायती बताई जा रही हैं। एक अध्ययन के रूप में टाटा की कारों में ये हैं खूबियां
- टाटा की Nexon EV सिंगल चार्ज में 250-300किमी तक चलती है।
- टाटा कंपनी दे रही आठ साल की सर्विस वारंटी
- ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस
Tata Nexon EV में 30.2kWh की बैट्री लगी है ये 60 मिनट में करीब 80फीसदी चार्ज हो जाती है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज होने पर 250 से 300 किमी तक चल जाती है। अब भारत में राज्यों में बिजली की अलग-अलग कीमत के हिसाब से देखें तो इस कार को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 300 रुपए का खर्च आएगा। ऐसे में अनुमानत: इस कार को 100किमी चलाने का खर्च 100 से 150 रुपए के बीच ही आएगा।
मेंटिनेंस भी पड़ता है काफी सस्ता
आम तौर पर पेट्रोल और डीजल कारों पर कंपनियां अधिकतम 5 साल की सर्विस वारंटी देती हैं। जबकि टाटा नैक्सॉन ईवी एक्सएम पर कंपनी 8 साल की सर्विस वारंटी दे रही है। इस तरह से अन्य कारों के मुकाबले काफी काफी सस्ती पड़ेगी।
फोटो सौजन्य: आजतक

