पीएम की सुरक्षा में चूक में पुलिस पर आरोप

पीएम की सुरक्षा में चूक में पुलिस पर आरोप

पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के मुख्य सचिव ने सौंपी रिपोर्ट

पुलिस प्रशासन में आपसी तालमेल बताया है सुरक्षा में चूक का कारण

 

विजय श्रीवास्तव, 

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में पंजाब सरकार द्वारा गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्रालय को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस विभाग में आपसी तालमेल की कमी के चलते ये घटना घटी। पंजाब सरकार की जांच समिति ने साफ तौर ये कहा है कि भटिंडा और फिरोजपुर पुलिस आपसी तालमेल नहीं कर पाई जिसके चलते पीएम के काफिले को रुकना भी पड़ा और वापस लौटना भी पड़ा। जानकार सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भटिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने पद और लोगों का गलत इस्तेमाल किया है। मुख्य सचिव  द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के खिलाफ पहले से ही प्रदर्शन चल रहे थे और पंजाब पुलिस ने इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैयार भी किया था।

गौरतलब है कि 5जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर थे और उसी दिन पीएम को फिरोजपुर में एक सभा को संबोधित करने जाना था जिसमें वे पंजाब के लोगों के लिए कई सारी घोषणाओं का ऐलान भी करने वाले थे। ऐसे में पीएम के काफिले को रास्ते में न सिर्फ रोकना बल्कि उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर देना एक बड़ी घटना है।

पंजाब सरकार ने अपनी रिपोर्ट पेश कर मामले से इतिश्री कर ली है लेकिन देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कोई छोटा घटनाक्रम नहीं है इसलिए केंद्र स्तर पर भी मामले की जांच केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा कमेटी कर रही है। मामले में आगे क्या होगा ये तो अब केंद्र की जांच रिपोर्ट के बाद ही तय होगा लेकिन जानकारों की मानें तो इससे एक बात तो साफ है कि भले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंशावश पीएम की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया हो फिर भी उनके राज्य में पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए उनकी सरकार की कहीं न कहीं जिम्मेदार कहलाएगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com