
सचिवालय में अब आगंतुकों पर पाबंदी
कार्मिक विभाग ने जारी किए नए निर्देश
कोरोना केसों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया निर्णय
जयपुर।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसेज के चलते अब शासन सचिवालय में आगंतुकों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नए नियमों के तहत ग्रुप में आने वाले लोगों का प्रवेश बंद वर्जित रहेगा। इसके लिए शुक्रवार,7जनवरी को कार्मिक विभाग की ओर से एक परिपत्र जारी किया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस परिपत्र के अनुसार शासन सचिवालय में प्रवेश करने वाले दैनिक पास स्वागत कक्ष से केवल उप शासन सचिव से दूरभाष से अनुमति लेने के बाद ही बनाया जाएगा। लेकिन इसमें उसी व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा जिसके कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई होंगी।
साथ ही अब शासन सचिवालय में अन्यत्र कर्मचारियों और अधिकारियों तथा गैर सरकारी कर्मचारियों जिनके अस्थाई मासिक और त्रैमासिक प्रवेश पत्र जारी किए हुए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है।