गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2656 नए केस

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2656 नए केस

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2656 नए केस

जयपुर में आए आज 1439 कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में एक दिन में 36हजार से अधिक कोरोना संक्रमित तो दिल्ली में 15हजार नए मामले आए सामने

 

जयपुर।   एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के केस अचानक से बढ़ गए। आज प्रदेश में 2656 नए मामले सामने आने से प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की चौकन्ना हो गया है। हालांकि सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर लोगों से उसकी पालना करने की अपील की है।

गुरुवार को जोधपुर में 360, कोटा में 58, बीकानेर 82, चित्तौड़गढ़ 90, अजमेर 87, उदयपुर 89, अलवर 144 और भरतपुर में 79 केस मिले हैं। इनके अलावा भीलवाड़ा में 34, डूंगरपुर, नागौर, सीकर में 12-12, प्रतापगढ़, टोंक में 11-11, बांसवाड़ा में 10, गंगानगर 32, सवाई माधोपुर 29, बाड़मेर 17, सिरोही 15, हनुमानगढ़ 9, झालावाड़ 8, बारां, झुंझुनूं 4-4, चूरू, दौसा, जैसलमेर 2-2 और धौलपुर, करौली में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इधर गुरुवार को अकेले जयपुर में सर्वाधिक 1439 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को राजस्थान में 404 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसमें जयपुर के 240 मरीज शामिल हैं।

इधर महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस से राज्य सरकारें लगातार परेशानी में पड़ गई हैं। आज मुम्बई में 24हजार और महाराष्ट्र में 36हजार से अधिक नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना ने पैर पसार रखे हैं आज दिल्ली में भी 15हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com