संवेदनशील मुख्यमंत्री गहलोत अचानक पहुंच गए रैन बसेरों में

संवेदनशील मुख्यमंत्री गहलोत अचानक पहुंच गए रैन बसेरों में

संवेदनशील मुख्यमंत्री अचानक पहुंच गए रैन बसेरों में

लोगों से जानी उनकी पीड़ा और अधिकारियों को दिए निर्देश भी

 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोग गहलोत की प्रदेश की जनता के लिए संवेदनशील हैं इसकी एक और मिसाल आज उन्होंने उस वक्त पेश की जब सीएम गहलोत इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में शहर में बने अस्थायी रैन बसेरों में अचानक पहुंच गए। CM Ashok gahlot रेन बसेरों में मौजूद जरूरतमंदों को न सिर्फ कंबल बांटे बल्कि लोगों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री अल्बर्ट हॉल और जेएलएन मार्ग पर बने कई रैन बसेरों में गए।

       

इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, जयपुर की दोनों महापौर शील धाभाई और मुनेश गुर्जर भी मौजूद रहीं। गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक रैन बसेरे बनाए जाएं ताकि कोई भी जरूरतमंद सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com