
शनिवार को प्रदेश में कोरोना, ओमिक्रोन का विस्फोट
शनिवार को प्रदेश में कोरोना, ओमिक्रोन का विस्फोट
एक ही दिन में प्रदेश में 300 कोरोना के नए मामले, अकेले जयपुर में 192 मामले
वहीं ओमिक्रोन की भी चिंताजनक स्थिति, आज जयपुर में 38 ओमिक्रोन के मामले
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना का एक बार फिर से विस्फोट हुआ है। आज प्रदेश में 301 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले 192 मामले जयपुर से सामने आए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो इससे कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। पिछले 15 दिनों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के आंकड़े चिंताजनक हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, वहीं ट्वीटर पर भी मुख्यमंत्री #AshokGahlotलोगों से कोरोना गाइडलाइन को फोलो करने और अपील कर रहे हैं। साथ ही अस्पतालों के संचालकों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए हैं।
अगर कोरोना आकड़ों की बात करें तो आज शनिवार को जयपुर-जोधपुर में 32, अलवर में 14, कोटा में 13, भीलवाड़ा में 9, भरतपुर 8, उदयपुर 5, अजमलदर 6, गंगानगर, बीकानेर में 4-4, सीकर, धौलपुर में 3-3, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, टोंक में 2-2 और पाली, दौसा में एक-एक कोरोना नए केस सामने आए हैं।
इधर तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन से भी प्रदेश के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। आज पुणे से आई एक रिपोर्ट ने किया खुलासा, प्रदेश में ओमिक्रोन के भी 52 नए केस आए हैं जिनमें एक बार फिर कोरोना के बाद ओमिक्रोन के भी सबसे ज्यादा 38 केस अकेले जयपुर के सामने आए हैं। वहीं प्रतापगढ़ में 3, सिरोही में 3, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर और भीलवाड़ा में 1-1 केस आया है।