
वैष्णों देवी में देर रात मची भगदढ़, हादसे में 13की मौत,12श्रद्धालु घायल
कटरा। वैष्णो देवी में देर रात गेट नम्बर 3 पर हुआ हादसा, 13श्रद्धालुओं की मौत, 12श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना, पुलिस और प्रशासन है मौके पर मौजूद, पीड़ितों को सेना और वैष्णों देवी के अस्पतालों में कराया भर्ती,
जम्मू कश्मीर के एलजी ने जताया दुख: किया मृतकों के परिजनों को 10लाख और घायलों को 2लाख मुआवजे का ऐलान, हैल्पलाइन नम्बर भी किए जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख, घायलों के लिए 50 हजार मुआवजे का किया ऐलान
एलजी जम्मू-कश्मीर का कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किए गए हैं. इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर: पीसीआर कटरा: 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष: 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है.